भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में सोमवार की रात को लाल रंग की थार ने राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो की हालत नाजुक है। घायलों को भोपाल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
.
हादसे के बाद आरोपी कार चालक सहित जीप में सवार अन्य युवक भाग निकले। स्थानीय लोगों ने जीप में तोड़फोड़ कर दी। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अब्दुल मुखतार और अब्दुल गनी के रूप में की गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिए हैं। मंगलवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
देर रात तक मर्चुरी परिसर के बाहर भीड़ एकत्र रही
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों ने रात को ही पीएम कर शव सुपुर्द करने की मांग की है। इसी बात को लेकर देर रात तक गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी के बाहर भारी भीड़ एकत्र रही।



