गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन में 289 आरोपी पकड़े:  75 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली; 5 हजार का इनामी बदमाश शामिल – gurugram News

गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन में 289 आरोपी पकड़े: 75 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली; 5 हजार का इनामी बदमाश शामिल – gurugram News


गुरुग्राम जिला पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत 15 दिनों में 289 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर यह अभियान 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते गंभीर अपराधों पर अंकु

.

5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा

पुलिस के अनुसार, इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, संगठित अपराध और अन्य गंभीर धाराओं में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की गई। अभियान के तहत एक बड़ी सफलता तब मिली जब थाना सदर गुरुग्राम के एक पुराने मामले में वांछित 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त, शहर में हत्या के मामलों में शामिल 9 आरोपी और हत्या के प्रयास में संलिप्त 29 आरोपी भी पुलिस के जाल में फंसे।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

आरोपियों से विभिन्न प्रकार के हथियार बरामद

पुलिस ने संगठित अपराध में शामिल 48 आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। वहीं, लूटपाट, छीनाझपटी, डकैती, अवैध वसूली और अपहरण जैसे अपराधों में लिप्त 56 अपराधियों को भी पुलिस ने धर दबोचा। अवैध हथियारों के नेटवर्क पर की गई कार्रवाई में सबसे बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार रखने, बेचने या उपलब्ध कराने वाले 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से 43 देसी कट्टे, 2 पिस्टल, एक मैगजीन, 59 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया।

अपराध रोकने में महत्वपूर्ण होगा ऑपरेशन

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल कई वारदातों में किया जाना था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 75 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली है, जिससे भविष्य में इन पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी। डॉ. जैन के अनुसार, ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ शहर में गंभीर अपराधों को दोबारा होने से रोकने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट