कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान की नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NCCIA) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी पर की गई टिप्पणियों के चलते पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। NCCIA के प्रवक्ता नजीबुल्लाह हसन ने पुष्टि की कि राशिद लतीफ ने इस्लामाबाद और लाहौर में चल रही दो अलग-अलग पूछताछ में अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि यह जांच PCB के सीनियर लीगल मैनेजर सैयद अली नकवी की शिकायत के आधार पर शुरू की गई है।
राशिद ने बार-बार कप्तान चेंज करने की आलोचना की थी राशिद लतीफ ने पाकिस्तान टीम में बार-बार हो रहे नेतृत्व बदलाव की आलोचना की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति—धार्मिक, जातीय, क्रिकेट टीमों या वर्गभेद जैसे विभाजन पैदा कर सत्ता हासिल करने और बनाए रखने की एक राजनीतिक रणनीति है।’ लतीफ ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो एक अच्छा कप्तान भी नहीं दे पाता।
1992 से 2003 तक पाकिस्तान के लिए खेले राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 1381 और वनडे में 1709 रन बनाए। 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लतीफ ने 2003 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।

वसीम अकरम की भी NCCIA शिकायत इस बीच, दिग्गज वसीम अकरम के खिलाफ एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में NCCIA में एक और आवेदन दायर किया गया है। हालांकि, NCCIA ने अभी तक पूर्व कप्तान को नोटिस जारी नहीं किया है।
___________________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
रोहित वनडे रैंकिंग में 22 दिन ही नंबर-1 रहे:46 साल बाद कोई कीवी बल्लेबाज टॉप पर पहुंचा; गिल-पंत टेस्ट बैटर्स में टॉप-10 से बाहर

रोहित शर्मा केवल 22 दिन ही वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 रहे। अब न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़कर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। 46 साल बाद कोई कीवी खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर नंबर-1 बने थे। पूरी खबर



