क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की लव स्टोरी:  लुधियाना के कारोबारी मंगेतर बोले- पार्टी में मिले, 4 साल में दोस्ती-प्यार हुआ, अमृतसर में कल शादी – Ludhiana News

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की लव स्टोरी: लुधियाना के कारोबारी मंगेतर बोले- पार्टी में मिले, 4 साल में दोस्ती-प्यार हुआ, अमृतसर में कल शादी – Ludhiana News


अभिषेक शर्मा की बहन कोमल व लोविश।- फाइल

अमृतसर में रहने वाले इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की डॉक्टर बहन कोमल शर्मा और लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय कल अमृतसर में शादी करेंगे। यह चट मंगनी पट ब्याह नहीं बल्कि लव कम अरेंज मैरिज होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि दोनों कॉमन फ्रेंड के ज

.

फिर सोशल मीडिया पर जुड़े। उनके बीच लंबी बातचीत हुई। जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ। 4 साल चली इस लव स्टोरी के बाद घरवालों की रजामंदी से अब दोनों शादी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोमल से मिलने तक लोविश को ये तक पता नहीं था कि वह क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन है।

लुधियाना में शगुन कार्यक्रम के बाद लोविश ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में अपनी व कोमल की पूरी लव स्टोरी बताई…..।

फ्रेंड के घर में कोमल और लोविश की पहली मुलाकात हुई थी।

कोमल-लोविश की पूरी लव स्टोरी…

  • अमृतसर की पार्टी में कॉमन फ्रेंड ने मुलाकात कराई: लोविश ने बताया कि अमृतसर में मेरी और कोमल की कॉमन फ्रेंड है। उसके घर पर पार्टी रखी हुई थी। उसमें मैं और कोमल भी शामिल हुए। तब तक मुझे ये पता नहीं था कि कोमल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन है। कॉमन फ्रेंड ने ही मेरी मुलाकात कोमल से कराई।
  • पार्टी में बात की, फिर सोशल मीडिया पर जुड़े: लोविश ने बताया- पहली मुलाकात में ही कोमल उन्हें पसंद आ गई। पार्टी में भी उनके बीच कुछ देर की बातचीत हुई। जिसमें दोनों काफी घुल–मिल गए। पार्टी से लौटने के बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक–दूसरे से जुड़े। करीब 2 महीने तक सोशल मीडिया पर बात होती रही।
30 सितंबर को लुधियाना में कोमल का शगुन प्रोग्राम हुआ। इसमें नेता और सिंगर पहुंचे।

30 सितंबर को लुधियाना में कोमल का शगुन प्रोग्राम हुआ। इसमें नेता और सिंगर पहुंचे।

  • नंबर एक्सचेंज किए, पहले फ्रेंडशिप, फिर प्यार हुआ: लोविश ने बताया कि इसके बाद उन्होंने नंबर एक्सचेंज कर लिए। सोशल मीडिया के बाद उनकी फोन पर भी बात होने लगी। बातचीत करते–करते दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फ्रेंडशिप में वह एक–दूसरे के साथ अपनी फीलिंग शेयर करने लगे। यह सिलसिला कब प्यार में बदल गया उन्हें भी पता नहीं चला।
  • मुलाकात में पता चला, क्रिकेटर अभिषेक की बहन: लोविश ने बताया कि कोमल ने बातचीत में नहीं बताया था कि वह क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन है। एक-दूसरे से प्यार होने के बाद उनकी मुलाकातें होने लगीं। तब कोमल ने बताया कि उसका भाई क्रिकेटर है। हालांकि तब तक वह शादी करने का फैसला कर चुके थे।
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा बहन डॉ कोमल और जीजा लोविश ओबरॉय के साथ।

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा बहन डॉ कोमल और जीजा लोविश ओबरॉय के साथ।

  • कोमल ने कहा-शादी घरवालों की रजामंदी से होगी: लोविश ने बताया कि कोमल और मैंने शादी का फैसला कर लिया। इस पर कोमल ने कहा कि शादी घरवालों के बगैर नहीं होगी। उनकी रजामंदी जरूरी है। इसके बाद तय हुआ कि दोनों अपने–अपने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताएंगे।
  • मेरे माता-पिता को परहेज नहीं, कोमल की मां सिख फैमिली से: लोविश ने कहा कि कोमल ने भी अपने घर बताया। मैंने भी अपने घरवालों को जानकारी दी। कोमल की मां भी सिख फैमिली से है। कोमल ने जब मेरी फोटो अपनी मां को दिखाई तो उन्होंने कहा कि ठीक है, लड़के को बुलाओ। दोनों परिवारों ने लड़का–लड़की का प्रोफाइल देखा और शादी के लिए सहमत हो गए। मेरे माता–पिता को शादी से कोई परहेज नहीं था। इसके बाद 29 मई 2025 में उनकी सगाई हुई।
लोविश और कोमल 3 अक्टूबर को अमृतसर में लावां फेरे लेंगे।

लोविश और कोमल 3 अक्टूबर को अमृतसर में लावां फेरे लेंगे।

शिमला में सगाई, लुधियाना में शगुन, अमृतसर में शादी कोमल और लोविश की सगाई शिमला में हुई थी। इसका पता तब चला जब अभिषेक ने बहन की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके बाद 30 सितंबर को दोनों की लुधियाना में सगाई हुई। जिसमें एशिया कप से लौटे भाई अभिषेक शर्मा के साथ पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी शामिल हुए। अब 3 अक्टूबर को दोनों की अमृतसर में शादी होगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट