प्राइवेट एयरपोर्ट से निकलते हुए शाहरुख खान ने छिपाया चेहरा:  सलमान खान भी टाइट सिक्योरिटी में पहुंचे, सोहेल खान समेत कई सेलेब्स हुए स्पॉट

प्राइवेट एयरपोर्ट से निकलते हुए शाहरुख खान ने छिपाया चेहरा: सलमान खान भी टाइट सिक्योरिटी में पहुंचे, सोहेल खान समेत कई सेलेब्स हुए स्पॉट


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मंगलवार रात को मुंबई के प्राइवेट कलिना एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया है। टाइट सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट से रवाना हुए सलमान खान बीते कुछ दिनों से दोहा में हो रहे दबंग टूर में व्यस्त चल रहे थे।

एयरपोर्ट में सलमान खान ने ब्राउन टी-शर्ट के साथ जींस पेयर किया था। टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान ने फैंस और पैपराजी के लिए वेव किया है। उनका बॉडीगार्ड शेरा भी साथ मौजूद था।

शाहरुख खान को भी मंगलवार को कलिना एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया है। इस दौरान एक्टर की टीम ने हर बार की तरह उनका चेहरा छाते की आड़ में छिपाकर रखा था।

सोहेल खान भी प्राइवेट एयरपोर्ट से निकलते नजर आए हैं। उन्होंने नीली टी-शर्ट के साथ जींस पेयर किया था।

ये सेलेब्स भी हुए प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट

शाहरुख खान, सलमान खान के अलावा भी मंगलवार को कई सेलेब्स कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, लक्ष्य ललवानी और आदित्य रॉय कपूर भी मुंबई लौटे हैं।

सारा अली खान को भी मंगलवार शाम प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उनके भाई इब्राहिम अली खान भी साथ मौजूद रहे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट