टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री, आज गांव में पंचायत:  पिता बोले- जांच में तेजी हो, आसपास के गांवों पहुंचेंगे, आज से 3 माह पहले हुई थी – Bhiwani News

टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री, आज गांव में पंचायत: पिता बोले- जांच में तेजी हो, आसपास के गांवों पहुंचेंगे, आज से 3 माह पहले हुई थी – Bhiwani News


भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा मौत मामले में मंगलवार को गांव में पंचायत रखी गई है। जिसमें गांव ढाणी लक्ष्मण सहित आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचेंगे। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि यह पंचायत जांच में तेजी लाने के लिए रखी गई है। काफी समय हो ग

.

बता दें कि गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। जो जांच के लिए 3 दफा भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। वहीं CBI की टीम 27 अक्टूबर सोमवार को भिवानी से दिल्ली लौट गई। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर अपने स्तर पर जांच कर रही है। मनीषा को लापता होने के दिन को 93 दिन हो चुके हैं और शव मिले 91 दिन हो चुके हैं। वहीं सीबीआई की टीम को भिवानी पहुंचकर जांच शुरू किए भी 70 दिन हो चुके हैं। लेकिन सीबीआई की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सांझा नहीं की गई।

गांव सिंघानी स्थित घटनास्थल जहां मनीषा का शव मिला

11 अगस्त को लापता हुई थी मनीषा गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला।

इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। वहीं लोगों का विरोध बढ़ गया। इसके बाद बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी।

3 सितंबर को पहली बार आई थी सीबीआई CBI की जांच शुरू होने के बाद 3 सितंबर को टीम पहली बाद दिल्ली से भिवानी पहुंची थी। इसके बाद लगातार सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है। इसी जांच के दौरान CBI की टीम 2 बाद दिल्ली लौट चुकी है। वहीं CBI की टीम फिर से तीसरी बार दिल्ली से भिवानी पहुंची है। CBI की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट