विजयादशमी पर पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ हुआ पथ संचलन व बौद्धिक कार्यक्रम – Jamshedpur (East Singhbhum) News

विजयादशमी पर पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ हुआ पथ संचलन व बौद्धिक कार्यक्रम – Jamshedpur (East Singhbhum) News


गालूडीह । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पंच परिवर्तन की थीम को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में व्यापक पहल करेगा। इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक क

.

भास्कर न्यूज | धालभूमगढ़ धालभूमगढ़ के शिशु मंदिर परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड कार्यवाह धालभूमगढ़ के अध्यक्ष बिपलब साव ने की। मौके पर शस्त्र पूजन और प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंजनी सिंह और हरिओम जायसवाल, विभाग महा विद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख, जमशेदपुर उपस्थित थे। इस अवसर पर देवानंद सिंह, श्रवण सिंह, वल्लभ साहू, वरुण गोराइ, विश्वनाथ बेहरा, रोहित बेहरा, संटू सिंह सोलंकी, बिपुल शाहा, राज दास, पिंटू गुप्ता, अनूप दास, दीपू अधिकारी शामिल थे।

जादूगोड़ा। कुलडीहा मंडल के अंतर्गत विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुवार को भव्य पथ संचलन सह विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए कदम से कदम मिलाकर अनुशासन के साथ चल रहे थे। संचलन जादूगोड़ा मोड़ से प्रारंभ होकर पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः जादूगोड़ा मोड़ में ही आकर संपन्न हुआ। इस दौरान मार्ग में नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर विभाग के कार्यवाह मनोज कुमार गिरि ने स्वयंसेवकों व उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी और आज संघ अपनी 100 वर्ष की यात्रा पूरी कर रहा है। यह विश्व का संभवत: एकमात्र संगठन है जिसने इतनी लंबी यात्रा बिना टूटे और बिना किसी दाग के पूरी की है। इस अवसर पर मंच पर मुख्य रूप से जिला प्रचारक कौशलेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह मानिक बारीक तथा खंड कार्यवाह आकाश साव उपस्थित थे। मालूम हो कि इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय स्वयंसेवक और नागरिक मौजूद थे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट