बेरी मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में कमेटी सदस्यों के साथ बैठक कर बातचीत करती एसडीएम रेणुका नांदल।
झज्जर जिले के बेरी कस्बे में आज से नवरात्र मेले का शुभारंभ हो गया है। बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां नवरात्रों के दौरान लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। हालांकि आज से मेले की शुरुआत है और भीड़ अंतिम तीन द
.
नवरात्र पर लोग मां भीमेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए बेरी के मंदिर में आते हैं और माथा टेक माता से मन्नतें मांगते हैं। बेरी में माता के दो मंदिर हैं जिनमें दोनों में ही भक्तों को अलग अलग समय अनुसार दर्शन होते हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच मां भीमेश्वरी देवी की प्रतिमा को मंदिर पुजारी एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाते हैं।
नवरात्र के अंतिम तीन दिन लगेगी भीड़
नवरात्र मेले का मुख्य आयोजन अंतिम तीन दिनों में होता है, जब यहां भारी भीड़ उमड़ती है। इसी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। इस बार फिलहाल 40 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि मुख्य मेले के दौरान 500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
सफाई पर विशेष ध्यान
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से पार्किंग और अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। खास बात यह है कि मंदिर परिसर में बच्चों के मुंडन संस्कार (पहली बार बाल उतारने) के लिए अलग स्थान की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रशासन की ओर से मेले में प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग करने पर रोक लगाई है। साथ ही प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।



