लुधियाना में आज भाजपा का प्रदर्शन:  6 विधान सभाओं में फूंकेगे पंजाब सरकार के पुतले, गाम्रीण कैंप बंद करवाने का विरोध – Ludhiana News

लुधियाना में आज भाजपा का प्रदर्शन: 6 विधान सभाओं में फूंकेगे पंजाब सरकार के पुतले, गाम्रीण कैंप बंद करवाने का विरोध – Ludhiana News



पंजाब के ग्रामीण इलाकों में भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कैंप लगाए जा रहे है। इन कैंपों के लगने के कारण अब मौजूदा सरकार और भाजपा आमने-सामने हो चुकी है। बीते दिन पुलिस ने भाजपा के कई नेताओं को ग्रामीण इलाकों में कैंप

.

भाजपा द्वारा पुलिस थानों के बाहर धरने भी दिए गए जिसके बाद भाजपा नेताओं को पुलिस ने छोड़ दिया था। अब भाजपा द्वारा आज लुधियाना की 6 विधान सभाओं में पंजाब सरकार के पुतले फूंके जा रहा है। शाम करीब 5 बजे के बाद ये पुतले फूंकेंगे जाएंगे।

भाजपा प्रधान रजनीश धीमान के मुताबिक लुधियाना के उतरी विधानसभा में लार्ड महावीर चौक हैंबोवाल, पश्चिमी विधानसभा में घुमार मंडी चौक, आत्म नगर विधानसभा में दुगरी चौक, दक्षिणी विधानसभा में ग्यासपुरा चौक, पूर्वी विधानसभा में जोधेवाल बस्ती चौक, केंद्रीय विधानसभा में गुरदेव शर्मा देबी के कार्यालय के बाहर मुजाहिरा किया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट