युवक अंशु भार्गव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
जबलपुर में शुक्रवार रात एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। घटना जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल हुए 19 वर्षीय युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मेडि
.
पड़ोसियों से चल रही थी रंजिश मेडिकल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अंशु भार्गव (19 साल) निवासी पंजाब बैंक कॉलोनी थाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी था। पड़ोस के ही रहने वाले हर्ष दुबे, दीपक मिश्रा, आर्यन दुबे, शिवम कोरी से पुरानी रंजिश चल रही थी। शुक्रवार रात को जब अंशु घर के सामने घूम रहा था, तभी उस पर चाकू से हमला कर दिया।
जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। चारों आरोपियों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



