करनाल में हिंद की चादर मैराथन में दौडे़ युवा:  केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने दिखाई ​झंडी, वोट चोरी मामले पर बोले- हौवा खड़ा किया जा रहा – Karnal News

करनाल में हिंद की चादर मैराथन में दौडे़ युवा: केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने दिखाई ​झंडी, वोट चोरी मामले पर बोले- हौवा खड़ा किया जा रहा – Karnal News


करनाल में मैराथन काे हरी झंडी दिखाकर रवाना करते केद्रींय मंत्री मनोहर लाल।

करनाल में रविवार सुबह का नजारा पूरी तरह देशभक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित “हिंद दी चादर मैराथन” का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

.

यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। करनाल के एनडीआरआई से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की।

सुबह से ही युवाओं में जोश, 61 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

इस आयोजन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में दौड़ रखी गई। 21 और 10 किलोमीटर की दौड़ सुबह 5:30 बजे शुरू हुई जबकि 5 किलोमीटर की दौड़ सुबह 6:30 बजे शुरू की गई।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दौड़ केवल खेल नहीं, बल्कि देशभक्ति, श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज से साढ़े तीन सौ साल पहले जो बलिदान गुरु तेग बहादुर जी ने दिया, वही आज भारत की धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता की नींव है।

मैराथन में हिस्सा लेते युवा।

केंद्रीय मंत्री बोले- यह दौड़ सिर्फ कदमों की नहीं, भावनाओं की रफ्तार है

मनोहर लाल ने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से देश के युवाओं में नई ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।

मंत्री ने कहा कि करनाल में यह दौड़ इतिहास रच रही है और आने वाले समय में यह परंपरा अन्य जिलों तक भी जाएगी।

मैराथन में हर वर्ग का उत्साह, महिला धावकों की भी रही विशेष भागीदारी

कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों, खेल संस्थाओं और आम नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में दौड़ में शामिल हुईं। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने सभी सुरक्षा और चिकित्सा इंतजाम पहले से कर रखे थे। एनडीआरआई कैंपस से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर देशभक्ति गीतों की धुनों से माहौल गूंज उठा।

मैराथन में दौड़ लगाते युवक।

मैराथन में दौड़ लगाते युवक।

गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता के इतिहास का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने अपनी जान देकर धर्म की रक्षा की। आज के युवा को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, त्याग और सहिष्णुता के मार्ग पर चलना चाहिए।

मैराथन के चलते प्रशासन की ट्रैफिक एडवाइजरी लागू, कई मार्ग हुए डायवर्ट

मैराथन के सफल आयोजन के लिए करनाल पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा और जाम से बचाव के लिए सुबह 4 बजे से लेकर मैराथन समाप्ति तक कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया। असंध और कैथल की ओर से आने वाले वाहनों को पश्चिमी यमुना नहर मार्ग से जीटी रोड की ओर भेजा गया।

पुराने बस स्टैंड से शहर की ओर आने वाले वाहनों को महात्मा गांधी चौक से होकर हॉस्पिटल चौक और सेक्टर-12 के रास्ते प्रवेश कराया गया। वहीं कुंजपुरा और गढ़ी बीरबल की ओर से आने वाले वाहन सेक्टर-9/32 कट से शहीद उधम सिंह चौक व सेक्टर-12/06 होकर शहर में प्रवेश किए। इन्द्री की ओर से आने वाले वाहनों को रंबा से तरावड़ी होते हुए जीटी रोड के सेक्टर-06 कट से शहर में आने की अनुमति दी गई।

मैराथन में भागते युवा।

मैराथन में भागते युवा।

पुलिस की आमजन से अपील- निर्धारित मार्गों पर ही करें यात्रा

जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे सुबह के समय गीता द्वार, एनडीआरआई चौक, आईटीआई चौक, सेक्टर-9 टी पॉइंट व मंगलपुर कट से इंद्री रोड की ओर जाने वाले मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे अपने यात्रा समय और मार्ग की योजना पहले से बना लें और पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री बोले-वोट चोरी की बात सिर्फ भ्रम

बाद में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से वोट चोरी के आरोपों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि आयोग इसकी तहकीकात कर रहा है और यदि कोई गड़बड़ी सामने आई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि न तो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर किसी ने आपत्ति की थी और न ही फाइनल लिस्ट पर। अब चुनाव के बाद इस तरह का माहौल बनाना जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

राहुल गांधी पर निशाना साधते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह लोग हौवा खड़ा कर रहे

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह का हौवा खड़ा करके ऐसा दर्शा रहे हैं जैसे देश पर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने खुद अपने समय में क्या-क्या किया, यह प्रशासन अच्छी तरह जानता है।

मानेसर लैंड स्कैम और बिहार चुनाव पर भी बोले मंत्री

मानेसर लैंड स्कैम से जुड़ी याचिका के खारिज होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा, दोषी को बचना नहीं चाहिए और निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। वहीं बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में अच्छी रिपोर्ट आई है और दूसरे चरण में भी एनडीए को बढ़त मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट