नहाते वक्त कुएं में डूबने से युवक की मौत:  कुराबड़ के दातीसर गांव की घटना, आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव – Udaipur News

नहाते वक्त कुएं में डूबने से युवक की मौत: कुराबड़ के दातीसर गांव की घटना, आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव – Udaipur News


उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक कुएं में नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना दातीसर गांव में बीती रात की है। जहां युवक शाम को घर से कुएं पर नहाने के लिए निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजन और आसपडोस के ल

.

सूचना का पता लगते हुए आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों द्वारा कुराबड़ थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर बुलाया गया। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत से शव को बाहर निकाला। सिविल डिफेंस टीम में गोताखेर विजय नकवाल, विपुल चौधरी, दिनेश गमेती, सचिन कंडारा, प्रकाश राठौड़ और कैलाश मेनारिया शामिल थे।

उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक कुएं में नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना दातीसर गांव में बीती रात की है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 22 वर्षीय तुलसीराम पिता थावरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कुराबड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट