बहादुरगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत:  बाइक पर दिवाली का सामान लेकर घर जा रहा था, नया गांव बाईपास पर हुआ हादसा – bahadurgarh (jhajjar) News

बहादुरगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत: बाइक पर दिवाली का सामान लेकर घर जा रहा था, नया गांव बाईपास पर हुआ हादसा – bahadurgarh (jhajjar) News


बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल जहां नीरज के शव का पोस्टमार्टम होगा।

बहादुरगढ़ के नया गांव बाईपास के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ से दिवाली का सामान लेकर अपने गांव माजरी जा रहा था। नया गांव बाईपास पर पहुंचने पर कार की चपेट में आ गया। घटना के बाद कार चाल

.

गांव माजरी निवासी रमेश ने बताया कि वह कैंटर चलाता है और करीब 22 वर्षीय उसका भतीजा नीरज 12वीं पास करने के बाद गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता है। वह मंगलवार को बहादुरगढ़ दिवाली का सामान लेने आया था। शाम को बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। मैं पीछे-पीछे कैंटर लेकर आ रहा था। जब वे नया गांव बाईपास पर एल.आर. फार्महाउस के पास पहुंचे, तभी बादली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

नीरज का फाइल फोटो। उसकी मौत नया गांव बाईपास पर कार की टक्कर लगने से हो गई। वह बाइक पर अपने गांव माजरी जा रहा था।

टक्कर लगते ही सड़क किनारे जा गिरा नीरज

टक्कर लगने से नीरज सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। रमेश ने मौके पर गाड़ी रोककर नीरज को संभाला, लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल नीरज को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अज्ञात कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें उसके भतीजे की जान चली गई और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट