ड्रग तस्कर सनब्बर को गिरफ्तार किया गया है।
भोपाल के ऐशबाग इलाके में रहने वाले ड्रग तस्कर सनब्बर को राजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह यासीन उर्फ मछली का खास गुर्गा है।
.
22 जुलाई 2025 को यासीन की गिरफ्तारी की बाद पेडलर के तौर पर उसका नाम सामने आया था। तब से ही आरोपी सनब्बर फरार चल रहा था। उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।
आरोपी राजगढ़ में ट्रक की डिलीवरी देने गया था, जहां मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 85 हजार की एमडी ड्रग्स भी बरामद हुई है।
तारागंज रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा राजगढ़ की सारंगपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स गोल्डन कलर की कार के साथ तारागंज रोड पर खड़ा है और उसके पास अवैध एमडी ड्रग्स मौजूद हैं।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सनब्बर अंसारी बताया जो ऐशबाग के बोगदापुल बाग फरहद अफजा निवासी है।
हाल ही में भाई पकड़ाया, उस पर भी मामले दर्ज सनब्बर पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। उसके भाई शाकिर को हाल ही में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें…
भोपाल में मछली परिवार के सदस्य पहुंचे क्राइम ब्रांच
भोपाल क्राइम ब्रांच में बुधवार को शारिक मछली, उसके बड़े भाई शाहिद मछली, शाहरयार मछली, साजिदा बी सहित अन्य चार को 11 वकीलों के साथ भोपाल क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…



