वर्ल्ड अपडेट्स:  अमेरिका के पोर्टलैंड में ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन; लोगों ने बिना कपड़ों के साइकिल रैली निकाली

वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका के पोर्टलैंड में ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन; लोगों ने बिना कपड़ों के साइकिल रैली निकाली


  • Hindi News
  • International
  • Protests Against The Trump Administration In Portland, USA; People Take Part In A Naked Bicycle Rally

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ अमेरिका के पोर्टलैंड में लोगों ने अनोखा विरोध किया। सैकड़ों लोग बिना कपड़ों या बेहद कम कपड़ों में साइकिल लेकर सड़कों पर उतर आए। बारिश और ठंड के बीच यह रैली ‘वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड’ के तहत निकाली गई।

यह सालाना राइड आमतौर पर गर्मियों में होती है। लेकिन इस बार इसे ट्रम्प के नेशनल गार्ड भेजने फैसले के विरोध में निकाला गया। ट्रम्प ने विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए नेशनल गार्ड भेजने की बात कही थी।

रैली में शामिल 51 साल की जेनीन किंग ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे शहर में सैनिक आएं, यह पोर्टलैंड का तरीका है विरोध जताने का।

साइकिल सवार ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) दफ्तर तक पहुंचे। ठंड और बारिश के बावजूद कई लोग बिना कपड़ों के साइकिल चलाते दिखे। पोर्टलैंड में 2004 से हर साल यह ‘नेकेड बाइक राइड’ होती है और अब यह शहर की पहचान बन चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

गाजा में फिलिस्तीनी पत्रकार की गोली मारकर हत्या, हमास और इजराइल समर्थक गुट में झड़प चल रही थी

गाजा सिटी में रविवार को चल रही झड़प के दौरान एक फिलिस्तीनी पत्रकार सालेह अलजफरावी (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह झड़प हमास और इजराइल समर्थक एक सशस्त्र गुट के बीच हो रही थी।

यह घटना सबरा इलाके में हुई, जहां अलजफरावी संघर्ष की कवरेज कर रहे थे। गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव (प्रेस लिखी जैकेट पहने) एक ट्रक के पीछे पड़ा मिला।

गाजा के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि झड़प में शामिल गुट इजराइल से जुड़ा सशस्त्र संगठन है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि इस गिरोह ने उन लोगों पर भी हमला किया जो दक्षिण गाजा से लौट रहे थे।

अलजफरावी अपने युद्ध कवरेज के वीडियो और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें इजराइल की ओर से धमकियां मिल रही थीं और वे लगातार डर में जी रहे थे।

अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 270 से ज्यादा पत्रकार गाजा में मारे जा चुके हैं।

———————————

12 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट