नारनौल में ट्रेन से महिला की सोने की चेन चोरी:  खाटू श्याम से जा रही थी सिरसा, जीआरपी ने की जीरो एफआईआर – Narnaul News

नारनौल में ट्रेन से महिला की सोने की चेन चोरी: खाटू श्याम से जा रही थी सिरसा, जीआरपी ने की जीरो एफआईआर – Narnaul News


हरियाणा के नारनौल में खाटूश्यामजी से लौट रही सिरसा की एक महिला यात्री की ट्रेन में सोने की चेन चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित महिला ने जीआरपी सिरसा में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद जीआरपी सिरसा थाने में शून्य एफआईआर (Zero FIR) दर्ज की गई है।

.

सिरसा के एमसी कॉलोनी, गली नंबर 4, बस स्टैंड के नजदीक निवासी शिकायतकर्ता गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि वह बीते कल अपने परिवार सहित खाटूश्यामजी से रिंग्स-जयपुर-भिवानी पैसेंजर ट्रेन से सुबह लगभग 8:20 बजे रवाना हुई थी। जब ट्रेन निजामपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, तो एक अज्ञात महिला आकर उनके पास बैठ गई। कुछ देर बाद गुड्डी देवी को नींद आ गई।

नारनौल का रेलवे स्टेशन

बेटी ने बताया तब पता चला

शिकायत में बताया कि जब ट्रेन नारनौल स्टेशन से आगे चली, तो उनकी बेटी बेबी ने पूछा कि मां आपकी चेन कहां है। इस पर उन्होंने गले और आस-पास तलाश की, लेकिन चेन गायब मिली। वह लगभग 1.5 तोला वजन की सोने की चेन थी, जिसमें लॉकेट भी लगा हुआ था और जिसे उन्होंने करीब एक माह पहले खरीदा था।

गुड्डी देवी ने आशंका जताई कि वही अज्ञात महिला उनकी चेन चोरी कर ले गई। मामले की जांच के बाद जीआरपी सिरसा ने शून्य एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट