दुबई1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। फाइनल में भारत का सामना आज होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की विजेता टीम से होगा। अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 19.3 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। 37 गेंदों पर 75 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ मैच चुने गए।
भारत-श्रीलंका मैच की अब अहमियत नहीं इस जीत के साथ ही भारत ने चार टीमों के ग्रुप में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। अब शुक्रवार को होने वाला भारत-श्रीलंका मैच डेड रबर बन गया है। यानी इस मैच में जीत-हार से दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत की जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
एक मैच बाकी रहते ही भारत फाइनल में कैसे पहुंच गया और श्रीलंका क्यों बाहर हो गया यह आगे विस्तार से जानेंगे। उससे पहले देखिए भारत-बांग्लादेश मुकाबले का ब्रीफ स्कोर बोर्ड।

शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई थी भारतीय टीम बांग्लादेश के ख़िलाफ मैच में टॉस गंवाने के बावजूद भारत की शुरुआत शानदार रही। पाकिस्तान के सामने पिछले मैच में सेंचुरी पार्टनरशिप करने वाले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने इस बार पहले विकेट के लिए केवल 38 गेंदों पर 77 रन जोड़े। गिल 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। यह पार्टनरशिप टूटते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई।

काम न आया शिवम दुबे को प्रोमोट करना नंबर-3 पर प्रोमोट किए गए शिवम दुबे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे अभिषेक कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी के कारण रन आउट हो गए। खुद सूर्या भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिके और 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
तिलक वर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह एक समय बिना विकेट खोए 77 रन बना चुका भारत 129 रन तक पहुंचने में पांच विकेट गंवा चुका था। हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर भारत को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।
4 लाइफलाइन के बावजूद 127 रन ही बना सका बांग्लादेश
दुबई की पिच टारगेट चेज करने वाली टीमों के लिए फायदेमंद रहती है। भारत ने रन भी कम बनाए थे तो ऐसे में हाफ टाइम तक बांग्लादेश मुकाबले में बना हुआ था। लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया। भारतीय फील्डर्स ने बांग्लादेश की पारी में पांच कैच टपकाए। इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
एक मैच बाकी रहते भारत कैसे फाइनल में पहुंचा इस सवाल का जवाब सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल से मिल जाता है। भारत के 4 पॉइंट्स हो चुके हैं। आज होने वाला पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच इस राउंड में इन टीमों का आखिरी मैच होगा। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ने 2-2 मैच खेले हैं और दोनों को 1-1 जीत मिली है। यानी आज जीतने वाली टीम के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे और हारने वाली टीम 2 पॉइंट्स पर ही रह जाएगी।
दूसरी ओर श्रीलंका की टीम सुपर-4 में अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। अगर वह आखिरी मैच में जीत हासिल भी करती है तो भी उसके 2 ही पॉइंट्स रहेंगे। यानी वह किसी भी सूरत में 4 पॉइंट्स हासिल नहीं कर सकती है। लिहाजा वह फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इसी तरह पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में जो टीम हारेगी वह भी रेस से बाहर हो जाएगी।

11वीं बार खिताबी मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम टीम इंडिया लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 2023 में हुए वनडे एशिया कप का फाइनल भी खेली थी और चैंपियन भी बनी थी। एशिया कप 1984 से हो रहा है और भारतीय टीम 11वीं बार फाइनल खेलने जा रही है। 1984 एशिया कप का खिताब भी भारत ने ही जीता था लेकिन तब फाइनल मैच नहीं हुआ था। भारतीय टीम लीग राउंड में पहले स्थान पर रहने की बदौलत चैंपियन बनी थी। आगे देखिए एशिया कप में भारत कब-कब फाइनल खेला है।

बैटिंग और बॉलिंग में भारतीय खिलाड़ी ही नंबर-1 एशिया कप 2025 के टॉप बैटर और टॉप बॉलर भारतीय खिलाड़ी ही हैं। अभिषेक शर्मा पांच मैचों में दो हाफ सेंचुरी के साथ नंबर-1 बैटर हैं। उन्होंने 206.66 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव पांच मैचों में 12 विकेट लेकर नंबर-1 पोजिशन पर बने हुए हैं।
____________________
स्पोर्ट्स की यह खब भी पढ़ें…
भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते:2025 में सबसे ज्यादा कैच छोड़े भी, मुस्तफिजुर बांग्लादेश के टॉप टी-20 विकेट टेकर; रिकॉर्ड्स

भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली। तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के फाइनल में भारत ने दूसरी बार जगह बनाई। लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर बन गए। पूरी खबर