पत्नी नहीं बनाई अंडे की सब्जी,पति ने लगाई फांसी:  धमतरी में शराब पीकर घर पहुंचा था,तीज का व्रत रखने की बात कहकर किया था मना – Chhattisgarh News

पत्नी नहीं बनाई अंडे की सब्जी,पति ने लगाई फांसी: धमतरी में शराब पीकर घर पहुंचा था,तीज का व्रत रखने की बात कहकर किया था मना – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अंडे सब्जी बनाने से मना करने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम घर से थोड़ी ही दूर पर आंवला के पेड़ पर उसकी लाश लटकते मिली। यह घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक, टिकेश्वर सेन (40) ग्राम संकारा में रहता था। वह सेलून का दुकान चलाता था। पत्नी ने तीजा की बात कहकर सब्जी बनाने से साफ मना कर दिया। जिससे नाराज होकर उसने खुदकुशी कर ली।

पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया।

सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया।

शराब पीकर आया था घर

दरअसल, टिकेश्वर सेन सोमवार शाम को शराब पीने के बाद अंडा लेकर घर आया और पत्नी को सब्जी बनाने को कहा। लेकिन पत्नी ने त्योहार का हवाला देते हुए अंडा बनाने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि तीज व्रत से पहले की परंपरा के अनुसार महिलाएं केवल करू भात खाती हैं और अगले दिन उपवास रखती हैं।

गमछे को फंदा बनाकर दी जान

पत्नी की बात से नाराज टिकेश्वर घर से कुछ दूरी पर गया और गमछे से आंवला के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। करीब आधे घंटे के बाद परिजनों को आत्महत्या की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सिहावा पुलिस को मामले की जानकारी दी दी।

आंवला के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव।

आंवला के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव।

पुलिस ने कही ये बात

फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में नगरी SDOP शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी। जांच में पता चला कि पत्नी ने अंडे की सब्जी बनाने से इनकार दिया, जिससे नाराज होकर पति ने फांसी लगा ली।

बता दें कि तीजा के एक दिन पहले यानी सोमवार को महिलाएं परंपरा अनुसार करू भात खाती हैं। इसमें करेले की सब्जी और चावल शामिल होता है। इसे खाकर महिलाएं अगले दिन निर्जला व्रत रखती हैं।

……………………….

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ट्रेलर के नीचे कूदी महिला…सुसाइड का LIVE VIDEO:कोरबा में बैंक से पैसे निकालकर सड़क किनारे खड़ी थी; सिर को कुचलते हुए निकला वाहन

कोरबा में ट्रेलर के नीचे कूदकर महिला ने किया था सुसाइड।

कोरबा में ट्रेलर के नीचे कूदकर महिला ने किया था सुसाइड।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेलर के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। महिला बैंक से पैसे निकालकर सड़क किनारे खड़ी थी। यह घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। महिला के पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट