.
शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुमका – रामपुरहाट रेलखंड पर पिनरगड़िया और हरिनसिंहा स्टेशन के बीच जमरूपानी गांव के पास रेल पटरी के किनारे नाला से एक युवक का शव बरामद किया था। बुधवार को उसके साथ काम करने वाले लोगों ने शव की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सागर दिग्धी थाना क्षेत्र के टोकारडांगा गांव के 34 वर्षीय बलराम टुडू के रूप में की। पुलिस ने स्वजन को शव सुपुर्द कर दिया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि बलराम हरिनसिंहा में कोयला साइडिंग में काम करता था। मंगलवार को साथियों ने ही शव की शिनाख्त की। बताया कि बलराम शराब का लती थी। सोमवार को सरसडंगाल हटिया गया था।



