टोंक जिले में बारिश का दौर थमने के बाद अब बीसलपुर बांध से एक बार फिर 86वें दिन पानी की निकासी घटाई गई है।
टोंक जिले में बारिश का दौर थमने के बाद अब बीसलपुर बांध से एक बार फिर 86वें दिन पानी की निकासी घटाई गई है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे बीसलपुर बांध के एक गेट नंबर 11 को .30 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 1803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
.
इससे पहले 14 अक्टूबर से इस गेट को .35 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 2104 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। उस समय त्रिवेणी का गेज 2.50 मीटर था। वहीं त्रिवेणी का गेज 2.40 मीटर है। ऐसे में भी बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी गति से बनी हुई है।
130 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी बांध से इस सीजन में अभी तक करीब 130 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। इस सीजन में बांध से इतना पानी निकल चुका कि यह बांध 3 बार से ज्यादा भर जाता हैं।
तापमान बढ़ने के आसार उधर शुक्रवार को भी मौसम साफ होने से तापमान बढ़ने के आसार है। सूर्य निकला हुआ है। बादल दिखाई भी दे रहे है। इससे लोगों को फिर से धूप का एहसास पहले के मुकाबले ज्यादा हो सकता है। अधिकतम तापमान भी बढ़ने के आसार है।
24 जुलाई को खोला था पहला गेट ज्ञात रहे कि बीसलपुर बांध लबालब होने पर 24 जुलाई को बांध का एक गेट खोला था। फिर पानी बढ़ा तो कुछ दिन बाद अधिकतम 8 गेट इस साल इसके खोले गए थे। उसके बाद काफी दिनों से पानी की आवक कम होने इसका एक गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है।, लेकिन अब धीरे धीरे पानी की आवक भी बांध में कम होती जा रही है। इससे आज फिर पानी निकासी कम की गई है। अब पानी की आवक नहीं बढ़ी तो कुछ दिन में इस एक मात्र गेट को भी बंद किया जा सकता है।



