सहरसा में युवती से मारपीट का VIDEO VIRAL:  5 कट्ठा जमीन को लेकर कई सालों से चल रहा विवाद, फुआ के घरवाले पर आरोप – Saharsa News

सहरसा में युवती से मारपीट का VIDEO VIRAL: 5 कट्ठा जमीन को लेकर कई सालों से चल रहा विवाद, फुआ के घरवाले पर आरोप – Saharsa News


सहरसा में महिला थाना में गुरुवार को एक युवती ने अपने ही नजदीकी रिश्तेदारों पर मारपीट करने और जबरन वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मारपीट की घटना का वीडियो भी गुरुवार रात स

.

जमीन विवाद से चल रही थी रंजिश

जख्मी युवती बीबी साबरा (22) सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा वार्ड 15 की रहने वाली है और इस समय सहरसा सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती है। पीड़िता के अनुसार, उसके पिता अब्दुल रब्बान की बहन और बहनोई से 5 कट्ठा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है।

फुआ के घर वाले वीडियो बनाते थे, विरोध किया तो विवाद बढ़ा

बीबी साबरा ने बताया कि 19 नवंबर की शाम उसके रिश्ते में भाई लगने वाले मो. नौशाद उर्फ फूनना ने उसके मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो नौशाद और घर के अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार आरोपी इससे पहले भी कई बार उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल चुका था।

कान पर ईंट से हमला, जमकर की गई पिटाई

युवती ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने ईंट से उसके कान पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद फुआ समेत कई लोगों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। मारपीट की घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने बना लिया, जो अब सामने आया है।

स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका इलाज जारी है।

दो थानों में आवेदन, कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने सलखुआ थाना और महिला थाना सहरसा में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले पर महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा, आवेदन प्राप्त हुआ है। संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा गया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद हरेवा गांव में पूरे दिन चर्चा का माहौल रहा और लोग वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते दिखे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट