श्रीगंगानगर से जल्द होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन:  रेलवे बोर्ड को भेजा नए प्लेटफॉर्म यार्ड का प्रस्ताव, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू – Sriganganagar News

श्रीगंगानगर से जल्द होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन: रेलवे बोर्ड को भेजा नए प्लेटफॉर्म यार्ड का प्रस्ताव, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू – Sriganganagar News


श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य हाई-स्पीड ट्रेनें चलाने का काम जल्द ही शुरू होगा। रेलवे ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है। जयपुर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर श्रीगंगानगर में अलग से नया प्लेटफॉर्म यार्ड बनाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्

.

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर दो नई वॉशिंग लाइन में भी बनाई जाएगी।

चार अतिरिक्त प्लेटफॉर्म और नया यार्ड बनेगा

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मौजूदा सिक लाइन वाले इलाके में चार नए प्लेटफॉर्म के साथ पूरा यार्ड विकसित किया जाएगा। हाई-स्पीड ट्रेनों की मेंटेनेंस के लिए दो नई वॉशिंग लाइनें बनेंगी। इसके लिए कम से कम 72 फीट चौड़ी जमीन चाहिए। जबकि अभी करणी मार्ग के साथ सिर्फ 60 फीट जगह उपलब्ध है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजरेलवे ने अतिरिक्त 12 फीट जमीन खाली कराने के लिए करणी मार्ग के किनारे बने अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कब्जाधारियों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस भी दिए गए हैं। वहीं, बीकानेर मंडल के अधिकारी कई बार मौका मुआयना कर चुके हैं। बीएसएफ कैंपस की तरफ प्रस्तावित सेकंड एंट्री को स्थगित कर दिया गया है। नया यार्ड बनने के बाद ही नए सिरे से सेकंड एंट्री की लोकेशन तय होगी।

रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये होगा फायदा

  • श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए वंदे भारत जैसी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन
  • बठिंडा, बीकानेर होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का श्रीगंगानगर तक विस्तार
  • स्टेशन का कायाकल्प, यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा

पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया- रेलवे बोर्ड को श्रीगंगानगर में अतिरिक्त रेलवे यार्ड बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पास होते ही श्रीगंगानगर की रेल कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। ये शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी। वहीं, सूत्रों के अनुसार 2026 तक वंदे भारत की सिटी श्रीगंगानगर में बज सकती है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट