पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कृष्ण और गौरव।
पंचकूला में शनिवार को ढाबे पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्ण और गौरव दोनों गांव बिल्ला के रहने वाले हैं। घटना भी बिल्ला गांव की है। घटना 5 सितंबर की देर रात की है।
.
आरोपी कार से ढाबे पर पहुंचे और लाठी-डंडों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घायल दो लोगों को सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के निर्देशन में रामगढ़ चौकी प्रभारी मानसिंह की टीम ने कार्रवाई की।
पीड़ित की शिकायत पर थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज किया गया। थाना चंडीमंदिर प्रभारी रामपाल सिंह और रामगढ़ चौकी की टीम अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।