गिरफ्तार आरोपियों में सहनवाज आलम उर्फ राजा और राजा प्रजापति हैं।
गुमला पुलिस ने नशीली पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टोटो बीट पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सहनवाज आलम उर्फ राजा और राजा प्रजापति हैं।
.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टोटो के हरिजन मुहल्ले में राजा प्रजापति के घर से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। एसपी के निर्देश पर गुमला थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने टीम के साथ छापेमारी की।
पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके अलावा 9,970 रुपए नगद, एक वेट मशीन और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।