पुलिस को देखकर भागे दो साइबर ठग:  पीछा कर पकड़ा, आरोपियों से 2 मोबाइल जब्त, अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर कर रहे थे ठगी – Bharatpur News

पुलिस को देखकर भागे दो साइबर ठग: पीछा कर पकड़ा, आरोपियों से 2 मोबाइल जब्त, अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर कर रहे थे ठगी – Bharatpur News



पुलिस को देखकर भागे दोनों साइबर ठग, पीछा कर पुलिस ने पकड़ा।

डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों साइबर ठग एक पेड़ के नीचे बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। दोनों आरोपियों से 2 मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों मोबाइल में फर्जी सिम लगी हुई हैं। आरोपी अनजान लोगों की मदद और फर्जी विज्ञापन के ज

.

पुलिस को देखकर भागे साइबर ठग

खोह थाना अधिकारी विशम्भर सिंह ने बताया की 22 अक्टूबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की गांव हयातपुर से जटेरी जाने वाले पहाड़ की तलहटी एक पेड़ के नीचे 2 साइबर ठग बैठे हैं। जो ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। तुरंत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। दोनों साइबर ठग पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस की टीम ने पीछा कर दोनों साइबर ठगों को पकड़ा।

अनजान लोगों की मदद के नाम पर कर रहे थे ठगी

दोनों साइबर ठगों ने पूछताछ में अपना नाम धारा निवासी टोडा गांव और दूसरे ने अपना नाम शाहबाज निवासी रुध गांव होना बताया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से दो मोबाइल जब्त किए गए। दोनों मोबाइल में फर्जी सिम लगी हुई थी। मोबाइल चेक करने पर पता लगा की आरोपी अलमारी और बेड़ बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। साथ ही अनजान लोगों की ठगी करने के नाम पर लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ले रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट