बेतिया में ईवीएम वाहनों के लिए यातायात बदला:  प्रशासन ने जारी किए अस्थायी रूट , EVM वाहन ही जा सकेंगे बाजार समिति की ओर – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया में ईवीएम वाहनों के लिए यातायात बदला: प्रशासन ने जारी किए अस्थायी रूट , EVM वाहन ही जा सकेंगे बाजार समिति की ओर – Bettiah (West Champaran) News



जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम वाहनों को हरिवाटिका स्थित वज्रगृह तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बेतिया नगर क्षेत्र में विशेष यातायात व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था 11 नवंबर की सुबह 4 बजे से

.

भारी वाहन प्रतिबंधित

अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर और डीएसपी ट्रैफिक द्वारा संयुक्त रूप से जारी आदेश के अनुसार, इस अवधि में बेतिया नगर के कुछ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, कुछ सड़कों को एकतरफा (वन-वे) घोषित किया गया है। ईवीएम वाहनों की निर्बाध आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात रूट में ये अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं।

इन रास्तों से होकर जा सकेंगे

जारी निर्देशों के मुताबिक, नानोसती से केवल ईवीएम से संबंधित वाहन ही बाजार समिति की ओर जा सकेंगे। अन्य वाहनों को जगदीशपुर या सरिसवा मार्ग का उपयोग करना होगा। इसी तरह, जगदीशपुर रोड में हजारी की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। नौतन और बैरिया की ओर से आने वाले वाहन सर्किट हाउस, एमजेके कॉलेज, मुहर्रम चौक और समाहरणालय चौक होते हुए बाजार समिति तक पहुंचेंगे। उनकी वापसी हरिवाटिका से हजारी रोड के रास्ते होगी।

मुहर्रम चौक से जीएनएम चौक की ओर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हरिवाटिका चौक से बाजार समिति की दिशा और बियाडा मोड़ से बाजार समिति की दिशा, ये दोनों मार्ग भी बंद रहेंगे। समाहरणालय चौक से हरिवाटिका की ओर केवल ईवीएम वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।

वाल्मीकिनगर, रामनगर, लौरिया, बगहा, नरकटियागंज और चनपटिया की ओर से आने वाले अन्य वाहन सुप्रिया सिनेमा रोड, स्टेशन चौक और सरिसवा मोड़ से गुजरेंगे। इन क्षेत्रों से आने वाले ईवीएम वाहन हरिवाटिका ड्रॉप गेट से आगे सरिसवा रोड, पारस पकड़ी और कैथवलिया होते हुए अपने संबंधित गंतव्यों की ओर प्रस्थान करेंगे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट