व्यापारियों के लिए इस वर्ष की दीपावली उत्साह, उमंग का संचार और सृजन करने वाली बन गई। अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंड्रस्ट्रीज का जीएसटी उत्सव के आयोजन इस का साक्ष्य बना है।
.
शुक्रवार रात को आयोजित जीएसटी उत्सव में नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंगी ने कहा कि इंदौर के व्यापारियों का उसाह देश का सूचकांक है। अमेरिका के टैरिफ के चैलेंज को व्यापारियों ने अपनी एकजुटता से स्वदेशी अभियान से दिया देश बड़े स्वरूप से आर्थिक क्रांति की ओर अग्रसर हो गई है।
इस अवसर पर उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी बंधु लक्ष्मी को अपना इष्ट मानता है मगर हमें रात के अंधेरे में उल्लू पर सवारी वाली लक्ष्मीजी नहीं बल्कि हमें विष्णु भगवान अंग वाली महालक्ष्मीजी के आगमन की प्रार्थना करना चाहिए। इस मान्यता में हम अपने बच्चों को व्यवसायिक स्थायित्व के संस्कार का दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे। ज्वेलरी उद्योग के अनिल कटारिया ने कहा कि धन वर्षा अकेले धनतरेस को देश में 7 हजार करोड़ का सोना एक दिन में बिकना सबसे बड़ा उदाहरण है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, संयुक्त सचिव अक्षय जैन, नरेंद्र बाफना, इसफाक भाई, धीरज खंडेलवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया ।



