शिव-पार्वती संवाद में प्रकट हुआ भगवान राम अवतार का रहस्य – Ludhiana News

शिव-पार्वती संवाद में प्रकट हुआ भगवान राम अवतार का रहस्य – Ludhiana News



लुधियाना| सिविल लाइंस स्थित टैंकी वाला पार्क, प्रेम नगर में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर रहा। पूज्य कथा व्यास परजीत गिल के मुखारविंद से प्रवाहित कथा में मंगलवार को भगवान शिव और माता पार्वती के संवाद का

.

कथा व्यास ने बताया कि जब माता पार्वती ने भगवान शिव से भगवान राम के अवतार का कारण पूछा, तब उन्होंने बताया कि जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म बढ़ता है, तब भगवान विष्णु पृथ्वी पर अवतार लेते हैं।

रावण जैसे अत्याचारी राक्षस के अत्याचारों से त्रस्त देवताओं और ब्राह्मणों की प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने श्रीराम रूप में जन्म लिया। कथा के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर कथा का रसपान करते रहे। यह भक्तिमय कथा चरणजीत सिंह चन्नी गिल की अध्यक्षता में 16 नवंबर तक प्रतिदिन प्रेम नगर स्थित कथा स्थल पर जारी रहेगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट