राजपरिवार ने पारम्परिक रीति रिवाज से किया रावण दहन:  लोरमी में 45 फीट रावण का दहन, डिप्टी सीएम साव मुख्य अतिथि – Mungeli News

राजपरिवार ने पारम्परिक रीति रिवाज से किया रावण दहन: लोरमी में 45 फीट रावण का दहन, डिप्टी सीएम साव मुख्य अतिथि – Mungeli News



मुंगेली जिले में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोरमी और मुंगेली नगर में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत का पर्व हर्षोल्लास के साथ मन

.

लोरमी में प्रसिद्ध दशहरा उत्सव लगभग 116 वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार मनाया गया। यहां राजपरिवार के सदस्यों ने प्राचीन रीति-रिवाजों के साथ पूजन के बाद रावण के वध की परंपरा निभाई। इस वर्ष लोरमी में 45 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया था।

दशहरे पर राजाबाड़ा से निकली झांकी

दशहरा उत्सव के अवसर पर राजाबाड़ा से झांकी निकालकर नगर भ्रमण किया गया। इसके बाद हाई स्कूल मैदान में रावण दहन किया गया, जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग जमा हुए। रावण दहन के दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई, जिसने दूर-दूर से आए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसी तरह, मुंगेली नगर में भी दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। बीआर साव स्कूल ग्राउंड में 35 फीट ऊंचे रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ विधायक पुन्नूलाल मोहले भी उपस्थित रहे।

उत्सव के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को सोन पत्र भेंट कर दशहरा की बधाई दी। यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है, जिसे जिले भर में उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट