भजनों के दौरान नाचते गाते भक्त।
सांवरिया सेठ की भक्ति में बुधवार रात सवाई माधोपुर का टोडरा फलोदी गांव डूबा हुआ नजर आया। यहां “एक शाम सांवरिया सेठ के नाम विशाल भजन संध्या”अशोका गार्डन परिसर में आयोजित की गई।जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। भजन संध्या के श्रद्धालुओं ने भक्ति
.
देर रात तक चली भजन संध्या, झूमते दिखे भक्त
यहां कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार रात 8 बजे हुआ। जिसकी शुरुआत गणेश वंदना और प्रभु स्मरण के साथ हुआ। जिसके बाद यह कार्यक्रम देर रात तक चला। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक बबलू राजस्थानी और मोरपाल गुर्जर ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। यहां भजन गायकों ने ऐसा समां बाँधा कि देर रात तक श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आए। इस दौरान पूरा गार्डन भक्ति के रस में डूबा हुआ दिखाई दिया। भजन संध्या के दौरान भक्त सांवरिया सेठ के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए।
कार्यक्रम के दौरान सजाई गई झांकी और प्रस्तुति देता कलाकार।
आकर्षक का केंद्र रही सांवरिया सेठ की झांकी
यहां आचार्य सुरेश शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर सवारियां सेठ की भव्य झांकी सजाई गई। जिसके एक ओर गणेशजी और दूसरी ओर बालाजी की प्रतिमा विराजमान रही। स्टेज को आकर्षक फूलों से सजाने का कार्य कालूराम सैनी ने किया। यहां भक्तों के भजनों पर नाचने के दौरान पुष्प वर्षा भी की गई। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया।