पंजाब के अमृतसर में 18 वर्षीय प्रवासी लड़की गीता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गीता एक कोठी में पिछले दो साल से काम कर रही थी। शनिवार को अचानक उसकी मौत की खबर आने के बाद परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्होंने गंभीर आरोप लगाए।
.
पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी में सामने आया कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मौके पर पहुंचे परिवार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।
परिवार का आरोप है कि गीता के हाथ-पैर जले हुए थे, जिससे उन्हें शक है कि उसे करंट देकर मारा गया और बाद में घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
कोठी मालकिन पर लगाए आरोप
परिवारजन और रिश्तेदारों ने कोठी मालकिन पर गंभीर आरोप लगाए और मृतका के लिए इंसाफ की मांग करते हुए रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी मेहनत करके परिवार का सहारा बन रही थी, लेकिन उसके साथ साजिशन मारपीट कर हत्या की गई।

प्रदर्शन करते हुए पारिवारिक सदस्य।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
SHO रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल स्थिति स्पष्ट होगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”