.
जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना व उन्हें स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना था।
अफसरों ने कहा कि जीवन में समय और अवसर बार-बार नहीं मिलते। यह समय अध्ययन और व्यक्तित्व निर्माण का है, जिसे किसी भी स्थिति में व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया के संतुलित उपयोग और नशे से पूर्णतः दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की असली कुंजी है। एसपी भोजराम पटेल ने उपस्थित छात्रों और नागरिकों से नशे से दूरी बनाए रखने और समाज में अन्य लोगों को भी नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने की अपील की। युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का भविष्य है और उन्हें स्वस्थ व नशामुक्त रहकर देश निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और अनुशासन की महत्ता पर भी मार्गदर्शन दिया। इस दौरान जिले भर में विभिन्न नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 30 हजार से अधिक लोगों, स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने नशे से दूर रहने और किसी भी प्रकार के नशे को नहीं अपनाने की शपथ ली।



