पंजाब में NRI महिला के मर्डर की पूरी कहानी:  71 की उम्र, तीसरा प्यार पाने लुधियाना आई; सुपारी लेकर टाइपिस्ट ने घर में जलाया शव – Ludhiana News

पंजाब में NRI महिला के मर्डर की पूरी कहानी: 71 की उम्र, तीसरा प्यार पाने लुधियाना आई; सुपारी लेकर टाइपिस्ट ने घर में जलाया शव – Ludhiana News


एनआरआई लेडी रुपिंदर कौर की मंगेतर चरणजीत सिंह के साथ फाइल फोटो। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुखजीत सिंह, जिसने हत्या की।

अमेरिका से तीसरे प्यार की तलाश में पंजाब आई 71 वर्षीय एनआरआई रुपिंदर कौर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या कराने का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि ब्रिटेन में रहने वाले उसके 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल पर ही लगा है। चरणजीत सिंह मूल रूप स

.

इसके लिए चरणजीत ने पूरी प्लानिंग की थी। वह बखूबी जानता था कि खुद वह ब्रिटेन में है, भारत की पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। वह अपने प्लान में कामयाब भी हो गया था। दो दिन तो शव को घर में ही कोयले पर जलाया गया। जब सारी चमड़ी जल गई और हड्डियां रही गईं तो उन्हें नाले में फेंक दिया गया। दो माह तक किसी को इस हत्याकांड की भनक तक नहीं लगी। मगर, 3 चूक ने इस साजिश की पोल खोल दी।

कैसे रुपिंदर को चरणजीत ने अपने जाल में फंसाया, कैसे रुपए ऐंठे, कैसे उसे भारत बुलाया, कैसे हत्या कराई, सुखजीत को कैसे राजी किया, कैसे शव को ठिकाने लगाया और किन गलतियों की वजह से हत्या को अंजाम देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा? पढ़िए दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

लुधियाना के गांव किला रायपुर के इसी मकान में एनआरआई महिला रुपिंदर की हत्या की गई थी। गांव घुंगराना के इसी नाले में शव फेंका गया था।

पहले जानिए कैसे चरणजीत के संपर्क में आई रुपिंदर कौर…

  • दो शादी की, तलाक हुए, तीसरे प्यार की थी तलाश: पुलिस के अनुसार अमेरिका के सिएटल सिटी की रहने वाली महिला रूपिंदर कौर मूल से लुधियाना के बूटाहारी गांव की निवासी थी। वह कई साल पहले अमेरिका चली गई थी। उसने दो शादी की, लेकिन दोनों ही बार तलाक हो गया। दोनों शादियों से उनके बच्चे भी हैं, जो सभी अमेरिका में रहते हैं। इसके बाद मई 2024 में उसने मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर दूल्हा तलाशा। इसी तलाश में उसका संपर्क हुआ ब्रिटेन के रहने वाले 75 साल के चरणजीत सिंह ग्रेवाल से हुई। चरणजीत मूल रूप से पंजाब के किला रायपुर से लगभग 5 किलोमीटर दूर मेहमा सिंह वाला गांव ही रहने वाला है।
  • एक ही देश और स्टेट के होने से नजदीक आए: पुलिस के मुताबिक, मैट्रीमोनियल वेबसाइट से मिले चरणजीत सिंह के ऑफर से रुपिंद्र प्रभावित हो गई। एक ही देश भारत और एक ही स्टेट पंजाब से लिंक होने और सबसे खास कि उम्र भी करीब-करीब समान होने से दोनों नजदीक आ गए। दोनों की मुलाकातें हुईं। अक्तूबर 2024 में रुपिंदर भारत आई थी, जहां वह चरणजीत के परिजनों से भी मिली थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा किया।
  • एक साल चला प्रेम प्रसंग, चरणजीत के लालच ने बिगाड़े रिश्ते: पुलिस सूत्रों की माने तो रुपिंदर खूब पैसे वाली थी। चरणजीत ने उसे काम के सिलसिले में 35 लाख रुपए ले लिए थे, जिससे पंजाब में रुपिंदर के नाम से कारोबार खड़ा करने की बात कही थी। दोनों के बीच एक वर्ष तक प्रेम प्रसंग चला, लेकिन इसके बाद चरणजीत का इरादा बदल गया। उसने शादी से इनकार कर दिया। इस पर रुपिंदर नाराज हो गई। प्यार भी नहीं मिला और पैसा भी ले लिया। इस पर रुपिंदर ने चरणजीत पर शादी का दबाव बनाया। चेतावनी दी कि यदि शादी नहीं करोगे तो दुष्कर्म के केस में फंसा देगी।
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी सुखजीत।

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी सुखजीत।

रुपिंदर की धमकी के बाद रची हत्या की साजिश…

  • खुद फर्जीवाड़े के केस में फंसी थी रुपिंदर: पुलिस के मुताबिक,रुपिंदर के खिलाफ लुधियाना के एनआरआई थाने में फर्जीवाड़े के दो केस दर्ज थे। इन दोनों मामलों को उसकी बहन कमल कौर ने ही 2015 और 2016 में एनआरआई थाने में दर्ज करवाए थे। कमल कौर ने रूपिंदर पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। कमल का आरोप था कि उसके पति राजिंदर सिंह की मौत के बाद रूपिंदर ने फर्जी राजिंदर सिंह को खड़ा करके उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश की थी। इसी मामले की पैरवी रुपिंदर ने कोर्ट में टाइपिस्ट का काम करने वाले सुखजीत को सौंपी थी। इसके लिए रुपिंदर ने सुखजीत और उसके भाई मनवीर सिंह के खातों में 35-40 लाख रुपए भी डलवाए रखे थे।
  • चरणजीत को सुखजीत को दी हत्या की सुपारी: मुलाकात होने के बाद चरणजीत को रुपिंदर पर दर्ज मामलों की जानकारी थी। खास बात ये है कि रुपिंदर दोनों केसों में भगोड़ा थी, जिस कारण वह अक्सर सुखजीत के घर आकर ठहरती थी। यह बात भी चरणजीत जानता था। रुपिंदर की दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी पर चरणजीत ने सुखजीत को उसकी हत्या करने के लिए तैयार किया। पुलिस के मुताबिक, उसे लालच दिया कि पहले से ही रुपिंदर के 30-35 लाख रुपए उनके खातों में है, वह 50 लाख और देगा, हत्या कर दो। यह भी लालच दिया कि हत्या के बाद वह उसे ब्रिटेन में सेटल करा देगा, जहां पुलिस के पकड़ने का डर भी नहीं रहेगा। इस ऑफर को देख सुखजीत हत्या के राजी हो गया।
  • शादी करने का बहाना बनाकर लुधियाना बुलाया: चरणजीत ने हत्या की पूरी प्लानिंग कर रखी थी। इसी प्लान के तहत उसने रुपिंदर को लुधियाना बुलाया। उससे कहा कि भारत पहुंचो, मैं भी ब्रिटेन से पहुंच रहा हूं, हम शादी करेंगे। यह सुनते ही रुपिंदर खुश हो गई और जुलाई के शुरूआती सप्ताह में भारत आ गई। यहां वह सुखजीत के पास ही रुकी। इसके हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी सुखजीत की थी। सुखजीत ने पहले से ही सारा इंतजाम करके रखा हुआ था।

हत्या की, शव जलाया और फिर ऐसे सबूत मिटाए…

  • 12 जुलाई को बेसबॉल के बैट से पीट कर हत्या की: पुलिस की गिरफ्त में आए सुखजीत ने बताया कि भारत आने के बाद रुपिंदर उसके पास ही रह रही थी। चरणजीत और उसने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया था। घर में वह, रुपिंदर और उसके भाई-भाभी ही थे। 12 जुलाई को भाई-भाभी घर से चले गए। भाई-भाभी के जाते ही उसने बेसबॉल के बैट से पीटकर रुपिंदर की हत्या कर दी। सुखजीत ने पहला वार पीछे से रुपिंदर के सिर पर किया। पहला ही वार इतना जोरदार था कि रुपिंद्र अचेत हो गई और विरोध तक नहीं कर सकी। इसके बाद सुखजीत ने उस पर ताबड़तोड़ कई वार किए।
  • दो दिन तक शव को कोयले पर रख जलाया: हत्या के बाद सुखजीत ने शव को ठिकाने लगाने का भी पूरा प्लान बनाया हुआ था। रुपिंदर के शव को वह अकेले बाहर नहीं ले जा सकता था, क्योंकि उसे डर था कि आसपास के लोग देख लेंगे। खुद के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी वह कैद हो सकता था। ऐसे में उसने सबसे पहले शव को घर में ही कोयले पर जताया। यह कोयला वह पहले ही ले आया था। दो दिन तक उसने शव को ऐसे ही धीरे-धीरे कर कोयलों पर जलाया।
  • चमड़ी जली, कंकाल को नाले में फेंका: दो दिन तक आग में शव जलता रहा। जब सारी चमड़ी जल गई और हड्डियां रह गईं तो पांच घंटे से ज्यादा समय लगाकर हड्डियों को इकट्ठा किया और फिर हड्डियों को बोरी में भरकर घुंगराना के नाले में फेंक दिया। यहां से आने के बाद उसने पूरे घर की सफाई की। शव को जलाने से इकट्ठी हुई राख को बाहर फेंक कर आया। हैरत की बात ये है कि जिस वक्त वह शव को जलाता था, उसे पूरे समय कमरे ही मौजूद रहता था।
  • कमरे को रेनोवेट कराया, सीसीटीवी हटाए: पुलिस के मुताबिक, घुंगराना के नाले में शव को फेंकने के बाद सुखजीत ने इसकी जानकारी चरणजीत को दी। दोनों ने सबूत मिटाने पर चर्चा की। इसके बाद सुखजीत ने तुरंत मजदूर बुलाकर उस कमरे का रेनोवेट करा दिया, जिसमें उसने शव को जलाया था। साथ ही मकान में लगे सीसीटीवी भी उतार कर जला दिए, ताकि उनसे कोई सबूत ना मिल सके। इसके बाद वह बाजार गया और नए सीसीटीवी कैमरे लाकर लगवा दिए। उसका आईफोन भी तोड़कर नाले में फेंक दिया था।
घटना की जानकारी देते DCP रुपिंदर।

घटना की जानकारी देते DCP रुपिंदर।

ऐसे पुलिस के जाल में फंसा आरोपी सुखजीत…

  • पहले बहन ने और फिर आरोपी ने दर्ज कराई रिपोर्ट : रुपिंदर जब भारत आई थी तो विदेश में रहने वाली अपनी बहन कमल कौर को बता कर आई थी कि वह चरणजीत से शादी करने जा रही है। 12 जुलाई के बाद रुपिंदर से कोई संपर्क नहीं हुआ तो उसने चरणजीत से संपर्क साधा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने भारत में अपने सूत्रों से संपर्क किया, लेकिन बहन का पता नहीं चला। इसके बाद उसने 28 जुलाई को थाना डेहलों में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। जब पुलिस ने छानबीन की तो सुखजीत फंसने के डर से 18 अगस्त को पुलिस को शिकायत दी की कि रुपिंदर उसके घर से कनाडा जाने के लिए निकली थी, एयरपोर्ट तक उससे संपर्क रहा, फिर लापता हो गई।
  • एक ही कमरे का रेनोवेशन, सीसीटीवी बदलवाने पर फंसा: बहन कमल कौर को जब रुपिंदर का कुछ अता-पता नहीं चला तो उसने भारत की एंबेसी में उसे तलाशने के लिए दबाव बनाया था। भारतीय दूतावास ने जब थाना डेहलों में संपर्क किया तो पुलिस ने रिकार्ड चेक करके सुखजीत को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मुताबिक पूछताछ शुरू की। सुखजीत पुलिस के कई सवालों में घिरता नजर आया। भाई-भाभी से पूछताछ की तो मकान के एक ही कमरे में रेनोवेट और सीसीटीवी बदलवाने से शक गहरा गया।
  • पुलिस ने हिरासत में लिया तो गुनाह कबूल किया: पुलिस ने शक के आधार पर सुखजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। बताया कि उसने चरणजीत के कहने पर हत्या से करीब 10 दिन पहले ही चरणजीत के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। उसने घर पर कोयला और डीजल स्टाक किया हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रुपिंदर को बरामद कर लिया। उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया
आरोपी सुखजीत द्वारा बनवाया गया रुपिंदर कौर का आधार कार्ड।

आरोपी सुखजीत द्वारा बनवाया गया रुपिंदर कौर का आधार कार्ड।

अब यहां जानिए पुलिस मामले में आगे क्या कर रही…

सुखजीत अरेस्ट, भाई नामजद, चरणजीत का लुकआउट नोटिस जारी SHO सुखजिंदर ने बताया कि आरोपी सुखजीत को अभी इस केस में अरेस्ट किया गया है। वह दो दिन की रिमांड पर है। इसके अलावा ब्रिटेन में रहने वाले रुपिंदर के मंगेतर चरणजीत को भी इस केस में नामजद किया हुआ है। सुखजीत के भाई मनवीर सिंह उर्फ मनी पहलवान को भी नामजद किया है, जो अभी फरार है। चरनजीत सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। उसे घोषित अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसकी भारत में संपत्ति जब्त करने की भी तैयारी की जा रही है।

3 मार्च को बने रुपिंदर के आधार कार्ड की भी जांच शुरू आरोपी सुखजीत ने NRI रुपिंदर का आधार कार्ड 3 मार्च 2025 को बनवाया गया था। इसमें मृतक महिला का पता “रुपिंदर कौर पंधेर, सी/ओ हरभजन सिंह ग्रेवाल, हाउस नंबर 4465, शिमलापुरी दर्ज है। मृतका की बहन कमलजीत कौर के अनुसार आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस फर्जी है। उनका कहना है कि रुपिंदर के सभी दस्तावेज और लेन-देन उसके अमेरिकी पासपोर्ट पर आधारित है, इसमें रुपिंदर का पता सिएटल, अमेरिका दर्ज है। पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है।

खातों में रुपए के लेनदेन की भी जांच की जा रही ACP हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस रुपिंदर के खातों से आरोपी सुखजीत और उसके भाई मनवीर सिंह के खातों में ट्रांसफर हुए पैसों की भी जांच कर रही है। ये पैसे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत सही थे या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।

——————————

इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

लुधियाना में कोयले से जलाया था NRI लेडी का शव:2 शादी की, तीसरे प्यार की तलाश में अमेरिका से आई; मंगेतर ने दी सुपारी

पंजाब के लुधियाना में 2 महीने पहले NRI महिला रुपिंदर कौर की हत्या में खुलासा हुआ है। हत्यारे ने महिला का फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें लुधियाना का एड्रेस है। पुलिस अब आधार कार्ड बनवाने के कारणों की जांच कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट