ई-स्कूटर खराब सड़क और गड्ढा आने से पहले सतर्क करेगा:  ​​​​​​​एथर का पॉटहोल अलर्ट फीचर रोलआउट, स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर रेडक्स का कॉन्सेप्ट भी रिवील

ई-स्कूटर खराब सड़क और गड्ढा आने से पहले सतर्क करेगा: ​​​​​​​एथर का पॉटहोल अलर्ट फीचर रोलआउट, स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर रेडक्स का कॉन्सेप्ट भी रिवील


बेंगलुरु2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अब एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर खराब सड़क या गड्ढा आने से पहले राइडर को अलर्ट करेंगे, साथ ही किसी भी चीज से टकराने से पहले भी अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा अब आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को बोलकर इंस्ट्रक्शन भी दे सकेंगे।

एथर एनर्जी ने आज (30 अगस्त) बेंगलुरू में हुए ‘एथर कम्युनिटी डे 2025’ इवेंट में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का एथरस्टैक 7.0 वर्जन पेश किया। इसमें पॉटहोल अलर्ट, क्रैश अलर्ट और इनफाईनाइट क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं।

इवेंट में कंपनी ने अपना पहला स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर रेडक्स, नया ईवी टू-व्हीलर प्लेटफॉर्म EL01, अपडेटेड रिज्टा और नेक्स्ट जनरेशन फास्ट चार्जिंग सेटअप भी पेश किया।

एथर के कॉन्सेप्ट मॉडल के साथ कंपनी के को-फाउंडर और CTO, स्विप्नल जैन और को-फाउंडर और CEO तरुण मेहता।

एथर के कॉन्सेप्ट मॉडल के साथ कंपनी के को-फाउंडर और CTO, स्विप्नल जैन और को-फाउंडर और CEO तरुण मेहता।

एथरस्टैक 7.0

कंपनी ने एथर को सॉफ्टवेयर को और ज्यादा सरल और फीचर लोडेड बना दिया है। ये आने वाले महीनों में ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के रूप में पेश किया जाएगा। यह रिज्टा Z और एथर 450 X के थर्ड जनरेशन तक के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ कंपैटिबल होगा।

इसमें अब वॉइस कंट्रोल आ चुका है, जिससे आप स्कूटर से बात कर सकते हैं और इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं। एथरस्टैक 7.0 राइडर्स को लाइव लोकेशन शेयर करने का अलर्ट देता है और इसके अलावा टायर प्रेशर के बारे में भी बताता है।

एथरस्टैक 7.0 के नए सेफ्टी फीचर्स

  • क्रैश अलर्ट: अगर स्कूटर का एक्सीडेंट होता है, तो ये सिस्टम उसे डिटेक्ट करके आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट भेजता है।
  • पार्क सेफ: स्कूटर पार्क करने पर, ये पुराने डेटा की मदद से टो अलर्ट (उठाकर ले जाना) देता है। ताकि आप स्कूटर नो-पार्किंग जोन में न छोड़ें।
  • एंटी-थेफ्ट सिस्टम: रिमोट एप के जरिए स्कूटर को लॉक कर सकते हैं, जिससे चोरी का खतरा कम होता है।
  • रिमोट कंट्रोल: एप से स्कूटर की चार्जिंग रोक सकते हैं या इसे पूरी तरह बंद कर सकते हैं, भले ही चोरी हुई चाबी से स्कूटर चलाया जा रहा हो।
  • लाइव क्रिकेट स्कोर: डैशबोर्ड पर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं और स्कूटर पार्क करने पर पूरा स्कोरबोर्ड दिखता है।

पॉटहोल अलर्ट सिस्टम

यह एथरस्टैक 7.0 सॉफ्टवेयर और डेटा एनालिटिक्स पर बेस्ड एक स्मार्ट फीचर है। यह राइडर को खराब सड़कों और गड्ढों से बचाने में मदद करता है। यह फीचर राइडर की सुरक्षा बढ़ाता है और स्कूटर को गड्ढों से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह सिस्टम अभी चुनिंदा शहरों में अवेलेबल है।

  • डेटा कलेक्ट: यह सिस्टम 4.5 लाख से ज्यादा एथर कस्टमर्स के स्कूटर्स से इकट्ठा किए गए 760 करोड़ किलोमीटर से अधिक राइडिंग डेटा का इस्तेमाल करता है। स्कूटर के सेंसर सड़क की स्थिति- जैसे गड्ढे या उबड़-खाबड़ हिस्सों को रिकॉर्ड करते हैं।
  • एनालिसिस: इस डेटा को एथर के क्लाउड सिस्टम में भेजा जाता है, जहां इसे एनालिसिस करके सड़कों की स्थिति का एक डिजिटल मैप तैयार किया जाता है। यह मैप बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों में गड्ढों और खराब सड़कों की सटीक जानकारी देता है।
  • अलर्ट: जब राइडर किसी गड्ढे या खराब सड़क के करीब पहुंचता है, तो सिस्टम स्कूटर के डिस्प्ले पर विजुअल अलर्ट और वॉइस अलर्ट के जरिए चेतावनी देता है। उदाहरण के लिए, ‘आगे गड्ढा है सावधान रहें’ जैसा वॉयस अलर्ट मिल सकता है।
  • ऑप्शन: सिस्टम मैप्स के जरिए राइडर को कम गड्ढे वाले रास्तों का ऑप्शन भी बताता है। बारिश जैसे मौसम के अनुमान के आधार पर यह सिस्टम राइडर को सही राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल चुनने की सलाह भी देता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट