इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट एण्ड इन्वेस्टमेंट प्लान का क्षेत्रफल अब 9989.69 वर्ग किलोमीटर होगा। पहले यह 6631.40 वर्ग किलोमीटर था। यानी नया प्रस्तावित एरिया 3,358.29 ज्यादा है। इस संबंध में प्रस्ताव स्वीकृति हेतु राज्य शासन को भेजा गया है। बैठक
.
दरअसल मंगलवार को आईडीए बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। संभागायुक्त और आईडीए सह अध्यक्ष डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आईडीए की विकास योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई।
स्कीम 172 में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर को पीपीपी मोड पर बनाये जाने के लिए निर्णय लिया गया है। इसके चयन हेतु कन्सलटेंट द्वारा निविदा में रखी जाने वाली शर्तों के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गये। संचालक मण्डल द्वारा कन्वेंशन सेंटर के लिये निविदा आमंत्रित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा, निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह निर्णय भी लिए गए
- स्कीम 151 और 159बी में स्टार्ट-अप पार्क के उपयोग के संबंध में पीपीपी मोड पर तैयार कराए जा रहे टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई।
- टीपीएस-5 पर 6 करोड़ 79 लाख रुपए की रिटेनिंग वॉल बनाने के लिए टेंडर और टीपीएस-4 में 6 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से बगीचे के चारों और बाउण्ड्रीवाल, टीपीएस-5 में एक करोड़ 91 लाख रुपए से बगीचे में पाथवे का निर्माण के टेंडर को मंजूरी दी गई।
- सांदीपनी स्कूल नंदानगर, शिव नगर एवं पाल काकरिया की सजावट और फर्नीचर के लिए निविदाएं स्वीकृत की गई है।
- स्कीम टीपीएस-8 में 60 मीटर चौड़े एमआर-12 के अलानइमेंट में सुधार के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा। इसके अभाव में कान्ह नदी पर प्रस्तावित ब्रिज का कार्य प्रभावित हो रहा है।
- स्कीम 103 में स्कूल उपयोग के लिए तीन प्लॉट को लीज पर देने के लिए दरें तय करने की स्वीकृति दी गई। इन प्लॉटों का शीघ्र उपयोग किया जाना प्रस्तावित है।



