लोकेशन अयोध्या
रिपोर्ट विशाल श्रीवास्तव
अयोध्या यश विद्या मंदिर के बच्चों ने गुजरात में आयोजित नेशनल खो खो टूर्नामेंट जीतकर पूरे देश में लहराया अपना परचम
अयोध्या की यश विद्या मंदिर के बच्चों ने गुजरात में आयोजित नेशनल खो-खो टूर्नामेंट से विजयी होकर अयोध्या लौटे जहां स्टेशन पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने टूर्नामेंट जीत कर आये बच्चों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता त्रिपाठी ने बताया कि गुजरात में आयोजित खो-खो टूर्नामेंट जीतकर हमारे विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय का ही नहीं पूरी अयोध्या का नाम रोशन किया है। बच्चों के अयोध्या पहुंचने पर सभी ने बच्चों का स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि बच्चों की एक साल की कड़ी मेहनत और लगन का ही फल है कि बच्चे इतना बड़ा टूर्नामेंट जीतकर लौटे हैं। कहां की सबसे बड़ी बात यह है कि विजय अपने साथ बहुत से चीज लाती है विजय एक दिन की नहीं होती है विजय प्राप्त करने के लिए कड़ी लगन और मेहनत करनी पड़ती है जो हमारे विद्यालय के बच्चों ने करके दिखाया है। वही उपप्रधानाचार्य गिरीश चंद वैष्य नें बच्चों द्वारा शानदार जीत को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी