शहर के गुलालकुंड क्षेत्र का मामला:  एकतरफा प्यार में महिला के घर में घुसकर की फायरिंग, शोर मचाया तो युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, मौत – Bharatpur News

शहर के गुलालकुंड क्षेत्र का मामला: एकतरफा प्यार में महिला के घर में घुसकर की फायरिंग, शोर मचाया तो युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, मौत – Bharatpur News



मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेम प्रसंग के विवाद में हुए गोलीकांड में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से मृतक के पास एक अवैध देशी कट्टा पड़ा मिला। मृतक की पहचान रामबाबू (35 वर्ष) निवासी सीकरी, जिला डी

.

घायल महिला ने बताया कि रामबाबू पिछले चार वर्षों से उसका पीछा कर परेशान कर रहा था और इस संबंध में वह कई बार थाने में शिकायत भी कर चुकी थी। महिला के अनुसार, बुधवार को रामबाबू छत के रास्ते घर में घुस आया। उस समय वह वॉशिंग मशीन से कपड़े धो रही थी। आरोप है कि रामबाबू ने पीछे से उसका गला दबाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।

विरोध करने पर उसने महिला के पेट और हाथ में गोली मार दी। इसके बाद महिला किसी तरह ऊपर के कमरे से बाहर निकली और दरवाजे की कुंडी बंद कर दी। उसी दौरान रामबाबू ने खुद को कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उसका पति और देवर अपने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर थे। घर पर घायल महिला और उसकी देवरानी मौजूद थीं।

गोली चलने की आवाज सुनकर महिला ने तुरंत अपने पति को फोन से सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

महिला के पेट और हाथ में लगी गोली, 2 साल पहले छोड़ गई थी मृतक युवक की पत्नी

  • धारा 151 में भी हो चुका था बंद, फिर भी नहीं रुका उत्पीड़न… महिला ने बताया कि उसके घर से दो-तीन घर छोड़कर रामबाबू किराए के मकान पर रहता था। वह कई बार छेड़छाड़ कर चुका था। इसकी शिकायत उसने मथुरा गेट थाने में की थी । पुलिस ने रामबाबू को धारा 151 में बंद भी किया था।

मृतक की बहन बोली- प्रेम संबंध थे, महिला के परिजनों ने मारा…

रामबाबू की बहन ममता मथुरा गेट थाना इलाके के गुलाल कुंड में रहती है। जैसे ही उन्हें घटना का पता लगा, वह मौके पर पहुंची। बहन ममता ने कहा कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसके अनुसार, रामबाबू और महिला के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और महिला ने ही उसे अपने घर बुलाकर साजिशन उसकी हत्या कर दी।

ममता ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह महिला ने फोन पर रामबाबू को घर बुलाया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसने बताया कि महिला अक्सर उनके घर आती-जाती थी और रामबाबू भी उसके लिए सामान भेजा करता था। दोनों के बच्चे भी एक-दूसरे के घर आते-जाते थे, जिससे यह संबंध परिवार तक स्पष्ट था। ममता का कहना है कि लगभग एक साल पहले जब महिला के पति को इस संबंध की जानकारी हुई थी, तब परिवार की ओर से रामबाबू को धमकी दी गई थी कि अगर उसने यह रिश्ता खत्म नहीं किया तो उसे मार देंगे।

भास्कर इनसाइट

कई बार पंचायत में भी हुई समझाइश, फिर भी नहीं माना रामबाबू…

महिला ने बताया कि उसकी परेशानियों से तंग आकर उसने उसके रिश्तेदारों से संपर्क किया और आपसी समझाइश के लिए पंचायत भी बैठाई थी। उसने रिश्तेदारों को उसकी हरकतों के बारे में बताया था। लोगों ने समझाइश भी की लेकिन वह किसी की नहीं माना।

पत्नी 2 साल पहले चली गई, बेटे के साथ रहता था रामबाबू…

मृतक रामबाबू की वैवाहिक जिंदगी भी काफी समय से तनावपूर्ण चल रही थी। उसकी पत्नी मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और पिछले करीब दो साल से उसके साथ नहीं रह रही थी। जानकारी के अनुसार, रामबाबू की पत्नी ने 22 सितंबर 2023 को उसे पूरी तरह छोड़ दिया और बंगाल वापस चली गई। दंपति के तीन बच्चे हैं। इनमें से एक बच्ची को वह अपने साथ बंगाल ले गई, जबकि बड़ा बेटा रामबाबू के पास ही रहता था।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट