नाबालिग से 15 बार रेप के आरोपी को आजीवन कारावास:  अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था ज्यादती – Pali (Marwar) News

नाबालिग से 15 बार रेप के आरोपी को आजीवन कारावास: अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था ज्यादती – Pali (Marwar) News



पाली में नाबालिग से रेप के मामले में पोस्को कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश निहालचंद ने सुनवाई की। दोनों पक्षों के एडवोकेट की बहस और गवाहों के बयान सुनने के बाद उन्होंने अभियुक्त उमेश कुमार को नाबालिग से रेप का दोषी मानते हुए शुक्रवार 17 अक्टूबर को आजीव

.

पोस्को कोर्ट संख्या एक की वरिष्ठ लोक अभियोजक उपमा रावल ने बताया कि 12 अप्रेल 2025 को पीड़िता के पिता ने पाली के औद्योगिक थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि अभियुक्त उमेश कुमार उर्फ सुनील उर्फ अकी पुत्र खेताराम निवासी औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र एक साल से उसकी बेटी का स्कूल जाते समय पीछाकर उसे दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। जून 2024 के पहले सप्ताह में वे अपनी पत्नि के साथ घर से बाहर गए थे पीछे उनकी 16 साल की नाबालिग बेटी घर में अकेली थी। इसकी जानकारी होने पर आरोपी सुनील उर्फ उमेश घर में आया और डरा धमकाकर उसकी नाबालिग बेटी से रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। आरोपी ने उसे दिखाते हुए कहा कि किसी को कुछ बताया तो इन्हें वायरल कर दूंगा। जिससे मेरी बेटी डर गई और घर पर किसी को कुछ नहीं बताया।

आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में 17 अक्टूबर 2025 को पोस्को कोर्ट संख्या एक के जज निहालचंद ने फैसला सुनाया। जिसमें पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार उर्फ सुनील उर्फ अकी पुत्र खेताराम को नाबालिग से रेप करने का दोषी माना और आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई।

की-पेड मोबाइल भी दिया आरोपी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को एक की पेड मोबाइल भी दे रखा था। और उसकी बेटी पर दबाव डालता था कि फोन के जरिए उससे बातें करे नहीं तो उसके फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को डरा धमका कर 30 हजार रुपए भी लिए।

मोबाइल पर भेजी 100 ऑडियो रिकार्डिंग और अश्लील वीडियो रिपोर्ट में बताया कि 10 अप्रेल 2025 को आरोपी ने उसकी बेटी के मोबाइल पर करीब 100 ऑडियो रिकॉर्डिंग और चार-पांच अश्लील वीडियो भेजे। और कॉल कर कहा कि ज्यादा होशियारी की तो तुम्हारी ऑडियो और वीडियो वायरल कर दूंगा। जिससे उसकी बेटी घबरा गई और बीमार हो गई। जब प्यार से पूछा तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना बताई। तब थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी।

15 बार से ज्यादा किया रेप रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जब भी उसकी नाबालिग बेटी को घर में अकेला देखता घर में घुस जाता और उससे जबरदस्ती रेप करता। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी से 15 से ज्यादा बार रेप किया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट