बोकारो से बिहार जा रहे लोहा लदे ट्रक की कोडरमा घाटी में सोमवार की देर शाम दुर्घटना हो गई। एनएच 20 पर स्थित लठबहिया मंदिर के पास तीखे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
.
चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रक से छलांग लगा दी। इस कारण वह बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बावजूद मार्ग पर यातायात सामान्य रहा।
घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोडरमा घाटी में कई तीखे मोड़ हैं। यहां अक्सर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।