38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने एक्टर पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने और क्रूअलिटी के आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। हालांकि दैनिक भास्कर से बातचीत में गोविंदा के करीबियों ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्टर 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फैमिली कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।, सुनीता समय की पाबंद रहीं और कोर्ट में पेश होती रही हैं, जबकि गोविंदा गायब रहे हैं।

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे।
गोविंदा से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इन खबरों का खंडन किया है। वहीं गोविंदा के मैनेजर ने भी दैनिक भास्कर से साफ कहा कि ये खबरें महज अफवाह हैं।
तलाक की खबरों से पहले भी सुर्खियों में रहे गोविंदा-सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से जोड़ा गया था नाम
छह महीने पहले भी गोविंदा और सुनीता तलाक की खबरों से सुर्खियों में रह चुके हैं। रिपोर्ट्स थीं कि सुनीता ने तलाक की मांग की है और दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं। तब भी खबरें थीं कि 61 साल के गोविंदा का अफेयर मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है। तब भी एक्टर के मैनेजर और करीबियों ने तलाक की खबरों को अफवाह कहा था। लंबी अटकलों के बाद सुनीता ने खुद एक इंटरव्यू में साफ किया था कि वो गोविंदा से तलाक नहीं ले रही हैं। दोनों महज इसलिए अलग रह रहे थे, क्योंकि गोविंदा कुछ सालों पहले पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा थे। राजनीति से जुड़े लोगों का घर में आना-जाना था और घर में बेटी शॉर्ट्स में रहती थीं, इसलिए गोविंदा दूसरे घर में शिफ्ट हुए थे।
गोविंद के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने दैनिक भास्कर से कहा था कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे।
नए व्लॉग में सुनीता ने गोविंदा से रिश्ते पर बात की थी
सुनीता आहूजा ने हाल ही में व्लॉगिंग शुरू की है। अपने हालिया व्लॉग में सुनीता आहूजा तलाक की अफवाहों पर बात करती नजर आई थीं। वीडियो में वह एक मंदिर में जाती हुई दिखाई दीं, जहां पुजारी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही महालक्ष्मी मंदिर जाती रही हैं।
वह आगे रोते हुए बोलीं, “मैं जब गोविंदा से मिली, तब मैंने माता से वही मांगा के मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए। माता ने सब मन्नत पूरी की। बच्चे भी दे दिए दोनों। पर हर सच मिलना आसान नहीं होता, ऊंचा-नीच हो जाता है। पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं के आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं, तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगी, उसको तो वह बैठी है मां काली।”