लुधियाना में मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला:  पतंग लूटने गए बच्चे को 3 कुत्तों ने नोचा, सिर का मांस तक खा गए – Ludhiana News

लुधियाना में मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला: पतंग लूटने गए बच्चे को 3 कुत्तों ने नोचा, सिर का मांस तक खा गए – Ludhiana News




लुधियाना में पखोवाल रोड स्थित ओमेक्स फ्लैट्स के पास गांव ठक्करवाल में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। तीन आवारा कुत्तों ने एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे अर्पित पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना खौफनाक था कि कुत्तों ने बच्चे के सिर को बुरी तरह नोच डाला। बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है पिता ने बताया पूरा मामला अर्पित के पिता जो पास ही के एक फार्म हाउस में माली का काम करते हैं, ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह फार्म हाउस के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक पतंग कटकर आई जिसे पकड़ने के लिए अर्पित थोड़ा आगे चला गया। वहां पहले से मौजूद तीन आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया । कुत्तों ने मासूम को जमीन पर गिरा लिया और उसके सिर और शरीर को बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। पिता बोले अगर कोई नहीं आता तो जान ले लेते कुत्ते बच्चे की चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे कुत्ते अर्पित को लहूलुहान कर चुके थे। पिता ने बताया कुत्ते बहुत ही खतरनाक थे उन्होंने मेरे बेटे का सिर पूरा नोच लिया था। अगर सही समय पर लोग उसे बचाने न आते तो वे उसे मार ही डालते। निजी अस्पताल में चल रहा इलाज घटना के तुरंत बाद अर्पित को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि जख्म इतने गहरे और हालत इतनी नाजुक थी कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत रेफर कर दिया। परिजन अब उसे एक निजी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुत्तों को पकड़ा जाए ताकि और बच्चे न हो हमला पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आज उनके बच्चे के साथ यह हादसा हुआ है कल किसी और का बच्चा भी इनका शिकार बन सकता है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट