शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला:  सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 85,600 के स्तर पर आया, निफ्टी भी 50 अंक गिरा

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला: सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 85,600 के स्तर पर आया, निफ्टी भी 50 अंक गिरा


46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 85,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 26,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी और 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.03% गिरकर 50,473 पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% बढ़कर 4,107 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.98% गिरकर 25,829 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62% चढ़कर 3,927.19 पर कारोबार कर रहा है।
  • 5 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.22% चढ़कर 47,954 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 500 0.19% बढ़कर बंद हुए थे।

विदेशी निवेशकों ने 5 दिन में ₹10,203 करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 5 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹239.26 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹3,853.57 करोड़ की खरीदारी की।
  • दिसंबर के पहले 5 कारोबारी दिन में FIIs ने कुल ₹10,203 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹19,449 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी

बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलेंडर ईयर 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29,000 तय किया है, जो मौजूदा लेवल से 11% ग्रोथ है। की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यू बढ़ने की संभावना कम है और इनकम ग्रोथ होने से बाजार में तेजी आएगी।

शुक्रवार को सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा था

शुक्रवार, 5 दिसंबर को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 152 अंक की तेजी रही, ये 26,186 पर बंद हुआ था। वहीं, SBI और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी उछाल गया है।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 38 शेयर्स चढ़कर बंद हुए हैं। बैंकिंग, IT और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट