पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान शिवेश ठाकुर और राकेश ठाकुर के रूप में हुई है।
धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई में दो व्यक्तियों को 36.843 किलोग्राम चांदी के आभूषण (मछली) के साथ पकड़ा। बरामद चांदी के आभूषणों का अनुमानित मूल्य लगभग 49,73,805 रुपए है।
.
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान शिवेश ठाकुर और राकेश ठाकुर के रूप में हुई है। शिवेश ठाकुर बांका जिले के मानिया का रहने वाला है, जबकि राकेश ठाकुर धनबाद के सिंदरी का निवासी है। दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने चांदी के आभूषणों को मथुरा और मेरठ में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
10 पैकेट में चांदी के आभूषण बरामद
आरपीएफ की टीम ने दोनों व्यक्तियों को डिटेन कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए राज्यकर सहायक आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो वाणिज्य कर विभाग, धनबाद को सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से दो काला रंग का पिट्टू बैग एवं दो काला रंग का हैंड बैग में कुल 10 पैकेट में चांदी के आभूषण बरामद हुए।
आरपीएफ की टीम ने गस्ती और चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से बरामद चांदी के आभूषणों की कीमत लगभग 49.73 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए व्यक्तियों को आरपीएफ ने आयकर विभाग के समक्ष सुपुर्द किया गया है।