सीकर जिले के फतेहपुर में झुंझुनूं बायपास पर हुए स्लीपर बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बस ड्राइवर कमलेश चौधरी, कंडक्टर मितेश, ट्रक ड्राइवर अमित कुमार और बस में सवार मयंक भाई पटेल की मौत हुई है।। कमलेश, अमित और मयंक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
.
गुजरात के वलसाड निवासी मयंक भाई पटेल परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वैष्णो देवी और शिवखोरी दर्शन करने के बाद खाटूश्यामजी जा रहे थे, इससे पहले हादसा हो गया।
सीकर के एसके हॉस्पिटल में आशीष, राकेश, तुषवंत, मुक्ता नीलेश, सुहानी, अर्चना, मितेश, रंजना, सुधा, प्रवीण, अमित और अर्जुन का इलाज चल रहा है। मितेश की हालत गंभीर होने पर जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया था जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
मृतक ट्रक ड्राइवर अमित (25) ट्रक लेकर दिल्ली से नागौर की तरफ जा रहा था। उसके साथ नूनियां गोठड़ा निवासी राकेश भी था। हादसे में राकेश के भी चोटें आई हैं। अमित के चाचा की लड़की की 11 दिसंबर को शादी होनी है। अमित और राकेश ने हादसे से पहले चिड़ावा में कपड़े और जूते खरीदे थे, कटिंग भी करवाई थी। ट्रक को नागौर में हैंड ओवर करके अमित वापस गांव जाकर शादी की तैयारियों में लगने वाला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
मयंक भाई गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल थे, वे करीब 8 साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे। परिवार के साथ हर साल धार्मिक यात्रा पर जाते थे। इस बार मयंक पटेल पिता जसवंत भाई, मां कंचन बेन, भाई संकेत भाई, भतीजे अक्श, मौसी की बेटी अस्मिता, ताऊजी का बेटा अमित भाई पटेल के साथ 2 दिसंबर को वलसाड से निकले थे। मयंक के 1 साल 3 महीने पहले ही 2 जुड़वां बेटे हुए थे। बच्चे छोटे थे, इसलिए पत्नी साथ नहीं आई।
एक्सीडेंट होने से 1 घंटे पहले ही बस के सभी यात्रियों ने एक जगह रुककर खाना खाया था। यात्री खाना बनाने का सारा सामान साथ लेकर चल रहे थे। मयंक ने भी खाना बनाने में सबका सहयोग किया और सबको खिलाया। खाना खाकर बस रवाना होने के बाद जब बाकी सब लोग सो गए तो मयंक केबिन में ड्राइवर के पास बैठ गया था। बस फतेहपुर में एंट्री करते समय जैसे ही सीकर की तरफ मुड़ी तो सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में मयंक के पिता जसवंत भाई को भी चोट आई हैं और सीकर एसके हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जसवंत भाई को मयंक भाई की मौत की सूचना नहीं दी गई है।

कलेक्टर-एसपी ने देर रात सीकर के एसके हॉस्पिटल में घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
फतेहपुर कोतवाल महेंद्र मीणा ने बताया कि ट्रक झुंझुनूं से बीकानेर की तरफ जा रहा था, वहीं स्लीपर बस बीकानेर से सीकर की तरफ आ रही थी। इस दौरान दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया। 13 घायलों को सीकर के एसके अस्पताल में रेफर किया गया। जयपुर रेफर किए गए बस कंडक्टर मितेश की SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने देर रात एसके हॉस्पिटल में घायलों से बातचीत की। इसके बाद दोनों फतेहपुर में घटनास्थल पर भी पहुंचे।
ये खबर भी पढ़िए
स्लीपर बस के परखच्चे उड़े, जोरदार धमाका, 4 की मौत:तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत; घायलों के घुसे कांच-मेटल के टुकड़े, 7 की हालत गंभीर

सीकर में स्लीपर बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल बस कंडक्टर ने बुधवार सुबह जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (पढ़िए पूरी खबर)



