नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एपल ने 9 सितंबर को भारत सहित दुनियाभर में नए आईफोन की 17 सीरीज लॉन्च की थी।
आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स की भारत में बुकिंग शुरू होते ही शॉर्टेज हो गई है। रिटेलर्स का कहना है कि अगर आप आईफोन 17 प्रो या प्रो मैक्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो कम से कम एक हफ्ते रुकना पड़ सकता है।
कंपनी ने 9 सितंबर को एनुअल इवेंट में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने के बाद 12 सितंबर को स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू की थी। आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है और 19 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू होगी।

आईफोन 17 सीरीज की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
रिटेल नेटवर्क बढ़ने से टॉप मॉडल्स की सप्लाई में कमी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बड़े रिटेल स्टोर्स ने कहा है कि उनके पास आईफोन के टॉप मॉडल्स की सप्लाई बहुत कम है, जो लोग ये हाई-एंड मॉडल्स चाहते हैं, उन्हें एपल स्टोर्स या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदना पड़ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार ये कमी इसलिए हुई, क्योंकि एपल ने अपना रिटेल नेटवर्क बढ़ाकर 500 शहरों तक पहुंचा दिया है, जिससे हर स्टोर को मिलने वाले आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स की संख्या कम हो गई है।
रिटेलर्स का कहना है कि ज्यादातर स्टॉक बेस मॉडल्स के लिए है। मिसाल के तौर पर अगर किसी स्टोर को 500 फोन मिलते हैं, तो उनमें से सिर्फ 50 प्रो और 10 प्रो मैक्स होते हैं। 512GB और 1TB जैसे हाई-कैपेसिटी मॉडल्स तो और भी कम मिल रहे हैं।
इस बीच, बिक्री शुरू होने के बाद एपल स्टोर्स पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ आने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु और पुणे में दो नए स्टोर खोलकर अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया।

आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स की डिमांड ज्यादा
- एक रिटेलर ने बताया, ‘बिक्री शुरू होने वाले दिन (19 सितंबर) ज्यादातर ग्राहक खासकर हाई-स्टोरेज वाले प्रो या प्रो मैक्स चाहते हैं, लेकिन हमारे पास इतने यूनिट्स ही नहीं कि उनकी डिमांड पूरी कर सकें।’
- जो रिटेलर्स एडवांस बुकिंग लेते हैं, उनके लिए ये कमी और मुश्किल पैदा कर रही है। कुछ रिटेलर्स ग्राहकों को बेस मॉडल्स की तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि इसका स्टॉक भरपूर है।
- एक दूसरे रिटेलर ने कहा कि एपल के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 19 सितंबर की सेल के लिए पर्याप्त स्टॉक का भरोसा दिया है और दूसरा बैच भी जल्द आएगा, लेकिन पहला लॉट पिछले साल के मुकाबले 40% कम है।
- एक और रिटेलर ने कहा, ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स बस लॉजिस्टिक्स पार्टनर हैं। वो वही करते हैं जो उन्हें बताया जाता है। इस स्ट्रैटेजी के पीछे कोई साफ तर्क नहीं दिया गया, भले ही फोन भारत में बन रहे हों।’
- ज्यादातर रिटेलर्स मानते हैं कि हर साल लॉन्च के शुरुआती हफ्तों में प्रो मॉडल्स की कमी हो जाती है, जो बाद में धीरे-धीरे ठीक हो जाती है।
कंपनी का बेस मॉडल के प्रोडक्शन पर ज्यादा फोकस
एपल की सेल्स स्ट्रैटेजी से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि प्रो मॉडल्स की शॉर्टेज एपल, रिटेलर्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच किसी टकराव की वजह से नहीं है। ये बस डिमांड और सप्लाई का मिसमैच है।
भारत में नए आईफोन के शुरुआती प्रोडक्शन में कंपनी का फोकस बेस मॉडल पर है, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रो मॉडल का प्रोडक्शन लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद मांग के आधार पर बढ़ाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आईफोन 17 के बेस मॉडल की कोई कमी नहीं होगी।

प्रो मॉडल्स की कीमत ब्लैक मार्केट में 10 से 20% बढ़ जाती है
भारत में बनने वाले ज्यादातर आईफोन यूरोपियन मार्केट में एक्सपोर्ट किए जाते हैं, साथ ही ये भारत की डिमांड को भी पूरा करते हैं। सप्लाई कम होने से ब्लैक मार्केट में प्रो मॉडल की कीमतें लॉन्च के हफ्ते में आमतौर पर 10-20% तक बढ़ जाती हैं, क्योंकि खरीदार डिवाइस पाने के लिए होड़ में रहते हैं। अगर समय पर प्री-ऑर्डर नहीं किए जाते हैं, तो ऑफलाइन रिटेलर अक्सर प्रो और प्रो मैक्स वैरिएंट के लिए ज्यााद कीमत वसूलते हैं।
आईफोन 17 सीरीज डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस ग्राफिक्स में देखें…








———————
आईफोन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
आईफोन 17 सीरीज में इस बार 18MP सेल्फी कैमरा: नए फोन से ₹13 हजार सस्ता मिल रहा आईफोन 16; जानें दोनों में से कौन सा फोन खरीदना बेहतर

एपल ने आईफोन-17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है, जो 1,59,900 रुपए तक जाती है।
आईफोन-17 सीरीज में पहली बार 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है। इसके अलावा 17 सीरीज में 12MP की जगह 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…