.
दशहरा के पूर्व शनिवार को अंतिम दिन न्यायालय चलने के बाद दुर्गा पूजा को लेकर न्यायालय में नौ दिनों का अवकाश हो गया है। 6 अक्टूबर तक छुट्टी रहने के बाद 7 अक्टूबर से न्यायालय के कार्य नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे। जिसके पश्चात पुनः दीपावली और छठ को लेकर 19 अक्टूबर से 10 दिनों का अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 9 दिनों के अवकाश के दौरान न्यायालय में आवश्यक कार्य के लिए न्यायिक अधिकारियों का एक रोस्टर तैयार किया गया है। सत्र न्यायालयों में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पॉस्को के विशेष न्यायाधीश कुमार अविनाश और उसके बाद 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार रजक रोस्टर के अनुसार प्रभार में रहेंगे।
राकेश कुमार रजक अवकाश के दौरान 3 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को विशेष परिस्थितियों में दाखिल अति आवश्यक जमानत आवेदन पर सुनवाई भी करेंगे। हालांकि शेष अवकाश के दिनों में न्यायिक अधिकारियों द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा पीड़ितों के बयान आदि कलमबद्ध करने, अभियुक्तों के जेल में पहचान परेड आदि आयोजित किया जा सकेंगे। इसी प्रकार न्यायिक दंडाधिकारियों के न्यायालय में अवकाश की अवधि में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक न्यायिक दंडाधिकारी रोहित रंजन को प्रभार दिया गया है। उसके बाद 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक एसडीजेएम श्वेता चौधरी प्रभार में रहेंगे। श्वेता चौधरी तीन और चार अक्टूबर को जमानत आदि की सुनवाई भी करेगी। अवकाश के अंतिम दिन 6 अक्टूबर को न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को सभी न्यायालयों का प्रभार दिया गया है