मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 20 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 85,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में भी करीब 50 अंक की बढ़त है, ये 26,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में आज बढ़त है। वहीं IT और फार्मा शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रही है।
ग्लोबल बाजारों में तेजी
- एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 3.25% ऊपर 50,115 पर, कोरिया का कोस्पी 3.18% ऊपर 4,054 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.17% ऊपर 25,873 पर कारोबार कर रहा है।
- अमेरिकी बाजार: 19 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.10% बढ़कर 46,138 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.59% और S&P 500 0.38% बढ़कर बंद हुआ।
विदेशी vs घरेलू निवेशक 19 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹1,694 करोड़ के शेयर और घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹1,223 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹12,358 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने ₹50,335 करोड़ के शेयर खरीदे।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी के IPO का आज दूसरा दिन एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी के IPO का आज दूसरा दिन है, ये 21 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है। साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है।

कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 19 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 513 अंक की बढ़त के साथ 85,186 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 142 अंक की बढ़त रही, ये 26,052 के स्तर पर बंद हुआ था।




