सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 84,800 के स्तर पर:  निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा, IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 84,800 के स्तर पर: निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा, IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी


मुंबई56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 10 दिसंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ 84,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेंट, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1% तक की तेजी है। वहीं NSE के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1% तक की तेजी देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.41% गिरकर 50,448.28 पर और कोरिया का कोस्पी 0.15% बढ़कर 4,149.61 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.33% गिरकर 25,350.82 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.72% गिरकर 3,881.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
  • 9 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.38% गिरकर 47,560.29 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.13% चढ़कर और S&P 500 0.088% गिरकर बंद हुए थे।

विदेशी निवेशकों ने 7 दिन में ₹— करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 9 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹2,971.97 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹5,346.88 करोड़ की खरीदारी की।
  • दिसंबर के पहले 7 कारोबारी दिन में FIIs ने कुल ₹13,953 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹27,254 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

कल सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 84,666 पर बंद हुआ था

  • हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 9 दिसंबर को सेंसेक्स 436 अंक की गिरावट के साथ 84,666 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,840 पर बंद हुआ था।
  • सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर में गिरावट और 8 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 4% गिरा है। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.19% की गिरावट देखने को मिली है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट