फाजिल्का में बाढ़ पीड़ितों में राशन को लेकर हाथापाई, VIDEO:  समाजसेवी संस्था की गाड़ी रोकी, पैकेट के लिए महिलाओं में छीना-झपटी – Fazilka News

फाजिल्का में बाढ़ पीड़ितों में राशन को लेकर हाथापाई, VIDEO: समाजसेवी संस्था की गाड़ी रोकी, पैकेट के लिए महिलाओं में छीना-झपटी – Fazilka News



सरहदी इलाके में राशन को लेकर लोग आपस में भिड़ गए।

फाजिल्का में राशन को लेकर लोग आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो वायरल है। दरअसल फाजिल्का के सरहदी इलाके में बाढ़ आई हुई है, जहां रोजाना समाज सेवी संस्थाओं के लोग राशन लेकर पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं।

.

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग राशन को लेकर आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं राशन के बैग एक दूसरे से छीन रही है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उनके द्वारा लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई है।​​​​​​ रेते वाली भैणी गांव के सरपंच सुभाष ने बताया कि यह वीडियो गांव नया हंसता के नजदीक की है।

उन्होंने बताया कि एक समाज सेवी संस्था द्वारा सतलुज करीक के उस पार बसे गांव रेते वाली भैनी, महात्मा नगर व अन्य गांवों में राशन वितरित किया जाना था। जो गाड़ी पर राशन लेकर आ रहे थे कि रास्ते में गांव नया हस्ता के नजदीक लोगों ने उन्हें घेर लिया। जहां यह वीडियो बनाई गई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

राशन वितरित करने से पहले प्रशासन से संपर्क करें-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर उधर इस संबंधी जब फाजिल्का के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर मनदीप कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समाज सेवी संस्था के लोग थे , जो राशन लेकर जा रहे थे l हालांकि उनके द्वारा समाज सेवी संस्थाओं को भी अपील की गई है कि राशन वितरित करने से पहले प्रशासन से संपर्क करें और प्रशासन द्वारा बताया जाएगा कि कहां पर इसकी जरूरत है और वही वितरित किया जाए। लेकिन कुछ लोग सीधा जा रहे हैं। जबकि प्रशासन अपने स्तर पर लोगों तक राशन और राहत सामग्री पहुंच रहा है ।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट