.
झारखंड शिक्षा परियोजना, पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में शुक्रवार को सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा में जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेम्ब्रम द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 225 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों से जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने परिचय प्राप्त कर प्रतिभागियों को ब्रास बैंड एवं पाइप बैंड के क्षेत्र में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया। जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ब्रास बैंड व पाइप बैंड में संत जेवियर उच्च विद्यालय लुपुंगुटू चाईबासा को प्रथम स्थान, पाइप बैंड बालिका वर्ग में संत जेवियर लुपुंगुटू को प्रथम स्थान, ब्रास बैंड बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झींकपानी को प्रथम स्थान मिला। वहीं उपविजेता के रूप में बालक वर्ग में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर, बालिका वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला खेल कोषांग के अश्विनी सिंह, भूपेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार एवं जिला कार्यालय के सुशील कुमार सिंकू उपस्थित थे। निर्णायक दल में राउतु पूर्ति, मंत्रेश्वर हेम्ब्रम एवं अंजनी कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



